उज्जैन। गत वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष पुन: दैनिक सच्चा दोस्त समाचार पत्र
एवं आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में
भारतवर्ष में संचार माध्यम से जुड़े समस्त भाषा में प्रकाशित एवं संचालित
समाचार पत्र, टीवी चैनल, न्यूज़ पोर्टल एवं रेडियो एफएम में कार्यरत
पत्रकार, संवाददाता, फोटोग्राफर, कार्टूनिस्ट, कैमरामैन, एंकर, रेडियो
जॉकी, खबर लेखक, आर्टिकल लेखक आदि संचार प्रतिनिधियों के लिए
राष्ट्रस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह ‘जज्बात ए कलम” का आयोजन करने जा
रहा है। भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से विभिन्न भाषाओं के अनुभवी वरिष्ठ
पत्रकारों की चयन कमिटी द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन
प्रतियोगियों के लेख, समाचार, फोटोग्राफ, विडिओ फुटेज
(टीवी चैनल से जुड़े समस्त प्रतिनिधियों हेतु), ऑडियो फुटेज (रेडियो से
जुड़े समस्त प्रतिनिधियों हेतु) के आधार पर चयन किया जायेगा. समारोह के
बारे में अधिक जानकारी प्रदान करते हुए आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक लुनिया ने बताया की यह आयोजन
भारतवर्ष के समस्त पत्रकारिता से जुड़े प्रतिनिधियों के प्रोहत्साहन के
लिए इस समारोह का आयोजन
राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है.
दैनिक सच्चा दोस्त के समारोह प्रभारी पुणे महाराष्ट्र से वेदांत
गोयल ने बताया की सम्मान समारोह में भाग लेने हेतु
www.sachchadost.com/jazbaat-e-kalam/ पर जाकर फॉर्म भर अपने समाचार, लेख
फोटोग्राफ, विडिओ एवं ऑडियो फुटेज ईमेल के माध्यम से जमा करवा कर इंट्री
नंबर प्राप्त करना होगा, जिसके पश्चात चयन कमेटी द्वारा आपके द्वारा
प्रेषित सामग्री के आधार पर विचार विमर्श कर आपका चयन के पश्चात आपको
सूचित किया जायेगा एवं अन्य सभी प्रतिभावान पत्रकार एवं संचार माध्यम दे
जुड़े प्रतिनिधियों को सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा। समारोह में भाग
लेने हेतु अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2015 रखी गई है, जिस हेतु आप हमें
09039401004, 09424812103, 09981966140, 08109913008,
08269591025,08602211756, 09074462920, 09074462922 आदि फ़ोन नंबर्स पर
या ईमेल dsdujn@gmail.com / amjswa@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
