महिलाए ही पूरा करेंगी मिशन 2017

DSC_0164DSC_0191सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री का खिताब पा चुके माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश भैया के मिशन २०१७ को महिलाए ही पूरा करवाएंगी यह कहना था आगरा मंडल प्रभारी और प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी मुजाहिद किदवई का जो आज समाजवादी महिला सभा के द्वारा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अभियान के तौर पर जगह जगह चल रही सभाओ के क्रम में आज आवास विकास बोदला के सेक्टर डी में आयोजित विशाल जन सभा में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करने के लिए बतौर मुख्या अतिथि पहुंचे थे |किदवई ने महिला सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए जनता से अपील की और कहा की अगर जनता को कोई भी दिक्कत है तो कार्यकर्ता को नींद नही आएगी इसलिए आप सपा के कार्यकर्ताओं के पास जाए और अपनी समस्या बताये आपकी समस्या का हल समाजवादी ही करेंगे |हमारे वादे हमेशा पूरे होते हैं और इसका रिपोर्ट कार्ड हम हमेशा जनता को दिखाते आये हैं|
आवास विकास क्षेत्र में आज एक विशाल जनसभा महिला सभा की मीडिया प्रभारी ममता गाँधी और वार्ड अध्यक्ष उषा चौधरी के द्वारा आयोजित की गयी जिसमे बतौर मुख्या अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मुजाहिद किदवई ने शिरकत की |वशिष्ठ अतिथि के रूप में शहर अध्यक्ष रईसुद्दीन कुरैशी और आगरा के मेयर इन्द्रजीत आर्य शामिल हुए |कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला सभा की अध्यक्ष क्षमा जैन सक्सेना ने की |मंच का संचालन महिला सभा की महासचिव सपना चौहान ने किया |
अध्यक्ष रईसुद्दीन ने सभा में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा की सरकार ने अपने सारे वादे पूरे किये हैं और कहे हुए से दुगुना कार्य जनमानस के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने किया है ,अगर किसी भी व्यक्ति को पार्टी के काम में कोई कमी लगती है तो वो हमारे पास आये हम उन्हें संतुष्ट करने के लिए जी जानसे जुट जायेंगे अगर पूरे प्रदेश में कोई एक भी पार्टी को गलत कहता है तो हम उसे अपनी कमी मानेंगे |पार्टी केवल जनता के लिए है|मेयर इन्द्रजीत आर्य ने कहा की इतनी भीड़ देख कर लग रहा है की समाज वादी सरकार के कार्यों से जनता खुश है और जनता को हमारा काम पसंद आ रहा है |
सभा की समाप्ति पर कार्यक्रम की आयोजक और मीडिया प्रभारी ममता गांधी ने आये हुए अतिथिओं का सम्मान करते हुए खुद को कृतार्थ बताया और जनता से सभा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी पार्टी का साथ देने का वादा जनता से लिया |सभा के दौरान क्षमा जैन सक्सेना सपना चौहान सुमन चौहान पूनम अगरवाल नसीमा खातून सीमा यादव उषा चौधरी निर्दोष कुलश्रेष्ठ हूरन बेगम रहीसा बेगम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही |

error: Content is protected !!