विदिषाः- सरस्वती षिषु मंदिर केषवनगर टीलाखेडी मे आज प्रांतीय विज्ञान एवं वैदिक गणित प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम समारोह में वरिष्ठ समाज सेवी श्री मोहनलाल जी अग्रवाल, क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख श्री राजेन्द्रजी परमार, क्षेत्रीय कम्युटर प्रमुख श्री राकेष जी शर्मा, सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर जी शर्मा, एवं विभाग समन्वयक श्री ज्ञानसिंह जी कौरव के अतिथ्य द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम सरस्वती वंदना व पूजन के साथ सम्पन्न हुआ है । अतिथियों का परिचाय तलैया प्राचार्य श्री चन्द्रहंसजी पाठक व स्वागत विद्यालय समिति सदस्य श्री धर्मनारायण जी चतुर्वेदी व श्री संजय जी भार्गव ने किया । प्रतियोगिता वृत्त का वाचन करते हुए प्रांतीय विज्ञान प्रमुख श्री संजय जी मकडारिया ने बताया की मध्यभारत प्रांत के पॉचो संभाग नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, षिवपुरी व राजगढ से लगभग 322 भैया/बहिनो ने ज्ञान विज्ञान व वैदिक गणित की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी योग्यता प्रस्तुत की व अपनी कल्पना से बहुत ही अच्छे विज्ञान व गणित से संबंधित प्रदर्षो का प्रदर्षन किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर जी ने सभी अतिथियों व विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘ सरस्वती षिषु मंदिर ही एक ऐसा विद्यालय है जोकि भारतीय संस्कार, परम्परा व संस्कृति द्वारा बच्चों को संस्कारित कर रहा है, जिससे बच्चे विज्ञान के लाभकारी व सृजनात्मक उपयोग कर रहे है जिससे मानव जाति व पर्यावरण की रक्षा एवं वैज्ञानिक उपकरणों द्वारा समाज के विकास में अहम भुमिका है । इसके साथ ही भैया/बहिनों के उज्जवल भविष्य की कामना व विजेता भैया/बहिनों को बधाई दी। ’’ कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्रादेषिक सचिव श्री मोहनलाल जी अग्रवाल ने बाल वैज्ञानिक भैया/बहिनों से आषा व्यक्त की कि यही भविष्य के होने वाले वैज्ञानिक है तथा यह विज्ञान का उपयोग मानव जाति के विनाष के लिये न करके बल्कि उसके सृजन व कल्याण के लिये करेगें । साथ ही उन्होने नाषा द्वारा मंगलग्रह पर जीवन व पानी के संकेत होने व भारतीय इतिहास में व वेदो में विज्ञान के बारे में बताया भैया/बहिनों से आषा व्यक्त की कि वे विज्ञान के क्षेत्र में भारत ही नही बल्कि विष्व में भारत का ध्वज लहरायेगें व भारत को उच्च स्थान दिलायेगें । साथ ही गणमान्य अतिथियों द्वारा विजेता भैया/बहिनों को पुरस्कार वितरण व उत्साहवर्धन किया गया । प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम का आभार क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख श्री राजेन्द्रजी द्वारा व्यक्त किया गया ।
प्रतियोगिता प्रांतीय विज्ञान प्रमुख श्री संजय मकडारिया श्री साजेन्द्र जी, श्री कृष्णमुरारीजी, समिति पदाधिकारी व तलैया प्राचार्य श्री चन्द्रहंस जी व अन्दरकिला प्राचार्य श्री जयसिंह जी उपस्थित थे ।
उक्त आषय की जानकारी संस्था के प्राचार्य योगेद्र कुलश्रेष्ठ ने दी।
मनोज कुमार तिवारी
प्रसार प्रमुख