अहमदाबाद / राजस्थानी फिल्मों के जाने माने फिल्म स्टार राज जांगिड का शुक्रवार को अहमदाबाद के संगीत फिल्म स्टूडियो मे भव्यता के साथ जन्मदिन मनाया गया ! स्टूडियो के ऑनर किशोर जांगिड द्वारा आयोजित राज जांगिड के जन्मदिन की पार्टी मे गुजरात व राजस्थान के फिल्म निर्माता, निर्देशक , कलाकार तथा केमरामेन एवं प्रशासनिक अधिकारिगण व पत्रकार सहित उद्योगपति तथा समाजसेवी सहित फिल्म लाईन से जुड़े गणमान्य महानुभव उपस्थित थे ! इस खूशी के मौके पर अहमदाबाद के सर्विस टैक्स कमिश्नर श्री दिनेश कुमार जांगिड, उद्योगपति श्री सोहनलाल सुथार, लाईव गुजरात न्यूज चैनल के चेयरमैन श्री कमलेश नागौरी , चैनल हैड श्री सुशील नेतलेकर, व श्री जिगर गुज्जर, युवा व्यवसायी श्री लोकेश, माहेश्वरी , लेखक – निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर श्री खूशवेन्दर मीणा, निर्माता श्री दीपक जांगिड, अभिनेता श्री सोहन मास्टर, कलाकार माहियाॅ दाधिच, अभिनेत्री सोनाली शर्मा , निर्माता- निर्देशक श्री किशोर भाई गोटी, आर्ट डायरेक्टर श्री विनोद जांगिड, एंकर किन्नरी राठौड़ , रिपोर्टर श्री केतन पण्ड्या कलाकार राजा खान , जितेन्द्र सैनी , एन.आई.डी से टेक्सटाइल डिज़ाइनर स्वाती सिंह, मिलन फिल्म इक्यूपमेन्ट वाले रफीक बी. मलिक, आदि सिनेमा से जुड़े सैकड़ों लोग ने राज जांगिड को जन्मदिन की बधाई दी ! और इन सभी मेहमानों की गरिमामय उपस्थिति पर सभी का स्टूडियो के ऑनर श्री किशोर जांगिड एवं स्टूडियो संचालक आदित्येंद्र शर्मा ने मेहमानों का जोरदार स्वागत किया .
