मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने लौटाया अकादमी अवॉर्ड

Munawwar-Ranaमशहूर शायर मुनव्वर राणा ने दादरी कांड के विरोध में रविवार शाम को एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाने का एलान किया है। उन्होंने सम्मान के रूप में मिले एक लाख रुपए भी लौटाने की बात कही है। राणा ने यह भी कहा कि वे फिर कभी कोई सरकारी सम्मान नहीं लेंगे। उन्‍होंने कहा, ‘लोग इस सरकार-उस सरकार की चाटुकारिता का इल्जाम लगाते हैं, मैं ऐसे लोगों को बता दूं कि मैं रायबरेली का रहने वाला हूं, जहां कि नालियों से बहकर सत्ता दिल्ली तक पहुंचती थी।’ हालांकि, मुनव्‍वर राणा ने अवॉर्ड लौटाने का तीन दिन पहले विरोध किया था (पूरी खबर यहां पढ़ें)। कुछ दिनों पहले साहित्यकार काशीनाथ सिंह ने भी साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था। दादरी में पिछले महीने बीफ की अफवाह फैलने के बाद भीड़ ने अखलाक नाम के शख्स की हत्या कर दी थी।

error: Content is protected !!