विनायक लुनिया होंगे “युवारत्न” से सम्मानित

महाकाल यंत्रा करेगा सम्मान

विनायक लुनिया
विनायक लुनिया
उज्जैन : बाबा महाकाल की धर्म नगरी के प्राचीन तीर्थ राजा भर्तरि गुफा के
संत श्री योगिराज रामनारायण जी के प्रेरणा से संचालित राष्ट्रीय स्तरीय
अध्यात्म संस्थान “महाकाल यंत्रा” की संस्थापिका अध्यात्मप्रेमी साधिका
(शारदा नाथ) श्रीमती संगीता सोनी ने युवा पत्रकार समाजसेवी विनायक ए
लुनिया को “युवारत्न” से सम्मानित करने की घोषणा करते हुए कहा की अपनी
छोटी सी उम्र में पत्रकािता के क्षेत्र में अग्रसित होकर समाज के प्रति
समर्पित हो बुराई के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले युवा पत्रकार विनायक ए
लुनिया को उनके सामाजिक योगदान, क्रियाशीलता और समाजसेवा के क्षेत्र में
सतत परिश्रम को देखते हुए इस सम्मान के लिए चयन किया गया है. श्रीमती
सोनी ने कहा की आगामी 27 अक्टूबर 2015 पूर्णिमा के पावन दिन भर्तरि गुफा
में योगिराज श्री रामनाथ जी के हाथो से आशीर्वाद के रूप में श्री लुनिया
सम्मानित किया जायेगा.

दिलीप जैन
9424812103

error: Content is protected !!