बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए की करारी हार पर बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार के मधुबनी से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा है कि आरक्षण पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान के कारण हम चुनाव हारे। उन्होंने कहा,” आरक्षण पर बयान से दलितों में अंधविश्वास पैदा हुआ। पिछड़ों ने खुद को डरा हुआ महसूस किया।
बीजेपी सांसद यादव ने कहा- बिहार में हार के कई कारण रहे लेकिन भागवत का बयान सबसे बड़ा कारण रहा। सीएम पोस्ट के लिए कैंडिडेट का एलान न करना भी एक कारण रहा। आरक्षण पर बयान ने पिछड़ी जाति के 90% लोगों को एकजुट कर दिया। मुस्लिम समुदाय के लोग भी उनके साथ आ गए। अगर बिहार में ऐसा हो गया था तो फिर बचता क्या? पिछड़ों और दलितों में यह संशय हो गया कि बीजेपी में कोई न कोई ऊंची जाति का सीएम ऊपर से थोप दिया जाएगा। वो (नरेंद्र मोदी-अमित शाह) क्या करते, दोनों बार बार कह रहे थे। लेकिन उनके (पिछड़ों) अंदर विश्वास पैदा हो गया कि बीजेपी वही करेगी जो संघ कहेगा। आरक्षण पिछड़ों के लिए रोजी का ही नहीं, सामाजिक सम्मान का भी जरिया है।
