मां अन्नपूर्णा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव 11 से

समिति ने कराया मंदिर का सौंदर्यीकरण
vidishaविदिशा। मुखर्जीनगर स्थित मां अन्नपूर्णा धाम मंदिर में जय मां अन्नपूर्णा धाम सेवा समिति द्वारा 11 नवंबर दिपावली के दिन से अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत हो रही है। इससे पहले मां अन्नपूर्णा धाम सेवा समिति ने मंदिर में करीब डेढ़ लाख रुपओं की लागत से मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया। समिति के संस्थापक अवधेश दुबे ने बताया कि मंदिर में पिछले कुछ दिनों से काम चल रहे थे जिसमें मंदिर में माता का सिंहासन, ग्रेनाइड से सजाया गया। कपाट, रैलिंग और दान पेटी भी लगाई गई हेै। अन्नकूट महोत्सव में 11 एवं 12 नवंबर को मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रम और छप्पन भोग अर्पण एवं महाप्रसादी वितरण होगा। 11 नवंबर बुधवार को दीपदान होगा। वहीं अगले दिन 12 नवंबर को सुबह 5 बजे मां अन्नपूर्णा का अभिषेक, 7 बजे आरती, दोपहर 12 बजे भोग, शाम 5 बजे मां अन्नपूर्णा को छप्पन भोग अर्पण एवं साढ़े सात बजे महाआरती होगी। इसके बाद महाप्रसादी वितरण होगा। वहीं रात 8 बजे से भोपाल के मुरलीवाला ग्रुप द्वारा भावमय भजन संध्या होगी। मां अन्नपूर्णा धाम सेवा समिति ने शहर के सभी नगरिकों से कार्यक्रम में आकर धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

error: Content is protected !!