मां अन्नपूर्णा मंदिर में छप्पन भोग

vidisha newsविदिशा। मुखर्जीनगर स्थित मां अन्नपूर्णाधाम मंदिर में विगत तीन वर्ष से हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ चल रहा है। इस अवसर पर मंदिर में 18 दिसंबर शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ के उपलक्ष्य में छप्पन भोग एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। मां अन्नपूर्णा जी को शाम साढ़े चार बजे छप्पन भोग अर्पण किए जांएगे। साथ ही महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। यह आयोजन समस्त मुखर्जीनगरवासियों की ओर से किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए पुजारी पं उपदेश शास्त्री ने नगरवासियों को कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म का लाभ लेने की अपील की है।

error: Content is protected !!