आमिर खान को पर्यटन मंत्रालय के ब्रांड एम्बेसेडर से हटाया

अब नहीं करेंगे अतिथि देवो भव: के विज्ञापन
Aamir-Khanआखिर केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने फिल्म अभिनेता आमिर खान को अपने ब्रांड एम्बेसेडर से हटा दिया है। आमिर खान मंत्रालय के अतिथि देवो भव: से जुड़े विज्ञापन कर रहे थे। दर्शकों ने टीवी चैलनों पर आमिर को देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत करने वाले विज्ञापनों में देखा होगा। कभी आमिर ऑटो रिक्शा वालों के साथ नजर आएं तो कभी देश में स्वच्छता का संदेश देते हुए। आमिर के माध्यम से पर्यटन मंत्रालय पर्यटकों को खासकर विदेशी पर्यटकों को भारत की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा था लेकिन पिछले दिनों आमिर खान ने देश में असहिष्णुता की बात कह दी। आमिर का कहना रहा कि देश का माहौल अच्छा नहीं है। ऐसे में पर्यटन मंत्रालय को आमिर खान को ब्रांड एम्बेसेडर से हटाना मजबूरी हो गया क्योंकि जो आमिर खान स्वयं देश का माहौल अच्छा नहीें बता रहे वे आमिर खान पर्यटन मंत्रालय का अतिथि देवो भव: का विज्ञापन कैसे कर सकते हैं? मालूम हो कि असहिष्णुता की बात कहने के बाद देश में आमिर खान के खिलाफ जबरदस्त माहौल था।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!