श्रीलंका जाने की तैयारियों में व्यस्त हैं पूनम चोपड़ा

Poonam chopra 3इस महीने श्रीलंका में होने वाले महोत्सव के लिए आमंत्रित की गयी भोजपुरी और हिंदी जगत की हॉट अभिनेत्री पूनम चोपड़ा शो की तैयारियों में इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं । जैसा की आपको पहले भी बता चुके हैं की इस खूबसूरत अभिनेत्री का प्रदर्शन आगामी 17 जनवरी को श्रीलंका में होने जा रहा है जिसमे बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के नामचीन लोग भी शिरकत करने वाले हैं । इसके पहले पूनम अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म हम हैं जोड़ी नंबर वन और एक हिंदी फिल्म रणबांका में आईटम नम्बर करके सुर्खियाँ बटोर चुकी हैं , और कुछ फिल्मों के लिए अभी भी आईटम नम्बर कर रही हैं । पूनम चोपड़ा के पास हिंदी फिल्मों में काम करने के भी लगातार ऑफर आ रही हैं । श्री लंका के महोत्सव के बारे में पूनम चोपड़ा ने मुम्बई में बताया की वे शो को लेकर काफी उत्साहित हैं और वो श्रीलंका में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करेंगी । उन्होंने कहा की किसी भी विदेशी धरती पर हमारा प्रदर्शन होना अपनेआप में गर्व की बात है और खुशी तो दुगनी हो जाती हो जब मौका हो श्रीलंका जैसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले देश में प्रदर्शन करने की । उस देश से हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जुड़ाव सदियों से है और यही कारण है की पूनम चोपड़ा अपने प्रदर्शन को लेकर काफी रोमांचित हैं ।

error: Content is protected !!