अहिंसावादी पार्टी बंगाल विधानसभा में उतारेगी प्रत्याशी, आदित्य -विनायक संभालेंगे मोर्चा

aditya vinayakनई दिल्ली : अहिंसावाद के सिद्धांतो पर गठित राष्ट्रव्यापी अहिंसावादी
पार्टी इसी माह मई में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपने
प्रत्याशी खड़ा करने की तयारी में जुट चुकी है, प. बंगाल विधानसभा की बाग
दौड़ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगीतकार आदित्य नारायण बैनर्जी और
राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार विनायक जैन लुनिया संभालेंगे. मीडिया को
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अशोक लुनिया ने बताया की अभी पार्टी प. बंगाल
में 50 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है जिसके लिए प्रचार अभियान
शुरू किया जा चूका है, जो की निर्वाचन समय तक निर्धारित सीट बढ़ाई जा सकती
है एवं पार्टी केवल अहिंसावाद के सिद्धांतो को स्वीकारने प्रत्याशियों को
की टिकिट देगी. पार्टी अपने चुनावी मुद्दो को जल्द ही जगजाहिर करेगा.
विनायक लुनिया
महासचिव / मीडिया प्रभारी
08109913008
ahinsawadiparti@gmail.com

error: Content is protected !!