यदु यादव कोष सम्मान समारोह में आनंद बिहारी यादव सम्मानित

anand bihari yadavउत्तर भारतीय यादवों का यदु यादव कोश सम्मान समारोह मुम्बई में पिछले 24 जनवरी को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । इस मौके पर सम्पूर्ण मुम्बई में फैले यादवों को एक मंच पर एकत्र करने का प्रयास किया गया , और उन्हें सम्मान्नित भी किया गया । विभिन्न परिवेश में रहने वाले व्यवसायी, नौकरीपेशा और अलग अलग कार्यक्षेत्रों में लगे उत्तर भारतीय यादव इस आयोजन के तहत एक मंच पर एकत्रित दिखे , और यहीं पर फिल्म निर्माता और व्यवसायी आनंद बिहारी यादव को उनके व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष तौर पर सम्मान्नित किया गया । कहते हैं की संगठन ही एकता का सूत्र होता है और इस मौके पर इस कहावत को सच साबित किया यादवों की उपस्थिति ने । हर कार्यक्षेत्र से लोग यहाँ एक मंच पर एकत्रित दिखे ।
मौके पर उपस्थित यादव महासभा को संबोधित करते हुए उद्यमी और अविका ग्रुप ऑफ़ कंपनी के अध्यक्ष आनंद बिहारी यादव ने कहा की हम यादव अभी मुम्बई में असंगठित हैं और हमारे लिए एक मंच पर संगठित होना नितांत ही आवश्यक है । जब तक हम एक दूसरे से मेलजोल नहीं बढ़ाएंगे तब तक हमारा सुदृढ़ विकास नहीं होगा । हमारे विकास में बाधक है हमारा असंगठित होना । जब भी कोई एक यादव संकट में रहे तो दूसरे यादव को उसकी मदद करने को आगे आना चाहिए । जब तक हम एकदूसरे को सहयोग नहीं करेंगे तब तक लोग हमारे असंगठित होने का फायदा उठाते रहेंगे । इस समारोह में मुम्बई में आयकर विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत युवा अखिलेन्द्र प्रसाद यादव , उत्तर प्रदेश के मथुरा में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत अनिल यादव, फिल्म निर्मात्री श्वेता यादव भी उपस्थित थे ।

1 thought on “यदु यादव कोष सम्मान समारोह में आनंद बिहारी यादव सम्मानित”

Comments are closed.

error: Content is protected !!