खजुराहो, 20 फ़रवरी, 2016 :मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री सुरेंद्र पटवा ने 42वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में लगे महोत्सव के सह प्रायोजक इंडियन ऑइल के भव्य मंडप का शुभारम्भ किया।
इंडियन ऑइल ने अपने इस भव्य मंडप में अपने सभी व्यवसाय की प्रदर्शनी लगायी। इंडियन ऑयल राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण के लिए काम करता हैं और विभिन्न मार्गों के माध्यम से हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने की परंपरा को बढ़ावा देने की कसम रखता है । खजुराहो नृत्य समारोह सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दृष्टि से एक अछा अवसर है। इस साल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न राज्यों के कलाकारों की व्यापक विविधता देखने को मिली है।
श्री पी राजेंद्रन , कार्यकारी निदेशक, आरएस , पश्चिमी क्षेत्र, विपणन प्रभाग, मुंबई ,का कहना है की ,”अनुसंधान आधारित विकास को सफल बनाने के लिए हमारी संस्थान नवोन्मेष के नए-नए तरीके खोजती रहती है। जिस तरह इंडियन ऑइल राष्ट्रीय विरासत को समर्पित है, उसी तरह खजुराहो नृत्य समारोह में अपना योगदान एक सराहनीय कदम है।राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ” खजुराहो नृत्य महोत्सव में हम उदारता से योगदान करते हैं। ”
श्री एस एच रियाज , महाप्रबंधक , मध्य प्रदेश राज्य कार्यालय , इंडियन ऑयल का कहना है की ,”42वें खजुराहो नृत्य महोत्सव मे हमे लोगो की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। हमारा संस्थान लगातार प्रयास करता रहेगा जो की सामाजिक विकास और राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण के लिए एहम कदम साबित होगा .”
लोगों के मनोरंजन के लिए कई गतिविधियों और खेल का आयोजन किया गया। खजुराहो नृत्य महोत्सव में विदेशी पर्यटकों की उच्च आमदा देखने को मिली। इंडियन ऑइल वाणिज्यिक उद्यम के प्रदर्शन में सबसे बड़ा नाम है। भारत के अलावा इंडियन ऑइल ने श्रीलंका, मॉरिशस और अन्य अरब देशों में भी अपनी सहायक कंपनी खोल रखी है।
Santosh Gangele