छतरपुर – गणेषषंकर विद्यार्थी प्राप्तीय संगठन के प्रान्ताध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने अपनी बेटी अभिलाषा के ष्षुभ विवाह को इतिहासिक बनाने केलिए नौगॉव में सामाजिक समरसता अभिनंदन समारोह का जो आयोजिन आयोजित किया वह अपने आप में इतिहास रच रहा है । समाज को निःस्वार्थ भाव से दिषा देने वाला व्यक्ति ही समाज से सम्मान पाता है ।
उपरोक्त विचार नौगॉव नगर के समाजसेवी अधिबक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पं0 श्री गोविन्द तिवारी ने मुख्य अतिथि की हैसियत से आयोजन के समय अपना बिचार रखा । उन्होने कहा कि संतोष गंगेले ने लगभग 35 सालों की पत्रकारिता को कभी कलंकित नही होने दिया, हमेष सामाजिक कार्यो में रूचि रखी जिस कारण आज प्रदेष स्तर पर पहुॅच चुके है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अन्जुल सक्सेना ने कहा कि नौगॉव की नगर व क्षेत्र की जनता का गौरव बढ़ाने में संतोष गंगेले ने हमेषा भारतीय संस्कृति एवं चरित्र का ध्यान रखा है, आज नौगॉव की पत्रकारिता पूरे प्रदेष में पहचानी जा रही है । इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री रामकृपाल चौरयिा ने कहा कि प्रेस क्लब व्दारा आयोजित सामाजिक समरसता अभिनंदन सम्मान समारोह अपने आप में एक इतिहास बन गया है जिस घर में बेटी की षादी होने के बाद जिला के अधिकारियों, समाजसेवी नागरिको, प्रतिभाओं , पत्रकारों, नेताओं एवं साहित्यकारों के साथ साथ सभी जाति व धर्म के लोगों को एक मंच पर बैठाकर उनका सम्मान करना बहुत ही सराहनीय पहल की है ,। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा षिवहरे ने कहा कि हमारे लिए गोरव की बात है कि कर्मयोगी कर्मठ व ईमानदार पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने इस प्रकार का आयोजन कर समाज को नई दिषा दी है । दैनिक भास्कर के व्यूरो चीफ श्री नारायण सिंह परमार ने नौगॉव नगर के इतिहास पर प्रकाष डालते हुये इस आयोजन की भूरि-भूरि सराहना की है ं। छतरपुर जिला के बरिष्ठ पत्रकार श्री अषोक नायडू ने कहा कि मुझे अनुभव है कि एक छोटे से ग्राम के रहने वाले श्री संतोष गंगेले ने अपनी मेहनत व लगन के कारण जो जिला व प्रदेष में नाम रोषन किया है वह काविले तारीफ है, ऐसे कर्मयोगी व्यक्ति ही समाज में नजीर बनकर उभरते हे । महिला मोर्चा नेता श्रीमती गीता पटैरिया ने इस आयोजन की सफलता पर प्रकाष डाला । समाजसेवी पं0 रमाषंकर मिश्रा ने देष प्रेम की कविताओं के माध्यम से सामाजिक समरसता पर बल दिया । भारतीय जनता पार्टी नेता श्री रवि रिछारिया ने सामाजिक समरसता पर अपना ओजस्वी भाषण देकर सभी के दिलों में स्थान बनाया । इस आयोजन में छतरपुर के पूर्व डिप्टी कलेक्टर श्री बी0एल0 मिश्रा समाजसेवी श्री भगवान सिंह परमार, श्री राकेष षर्मा । नौगॉव के डा0 राकेष चतुर्वेदी , पत्रकार जितेन्द्रषर्मा अनूप तिवारी, राजीव तिवारी, खेमचन्द्र रैकवार सहित लगभग 50 नागरिकों को सम्मान किया साथ ही हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई धर्म के अनेक लोगो को इस अवसर पर सम्मान किया गया । इस सम्मान समारोह का संचालन श्री डी डी तिवारी ने किया ।
भोपाल से पधारे द बीक के मध्य प्रदेष व्यूरो चीफ पं0 श्री दीपक तिवारी जी ने इस आयोजन पर अपनी बधाई देते हुये कहा कि मेरे नजर में संतोष गंगेले से मेहनती व लगनषील पत्रकार मुझे मध्य प्रदेष में नजर नही आते है, यदि बास्तविक रूपसे पत्रकार समाजसेवी हो जाये तो समाज को नई दिषा मिल सकती है । इस अवसर पर उनका गणेषषंकर विथार्थी प्रेस क्लब की ओर से नौगॉव में षाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
सामाजिक समरसता अभिनंदन समारोह आयोजित करने पर सागर संभागीय आयुक्त श्री आर0के0 माथुर छतरपुर डीआईडी श्री के0सी0 जैन, छतरपुर जिला कलेक्टर डा0 मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाम्यवार महाराजपुर विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा, विधायक श्री पुष्पेन्द्र पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति, जनपद अघ्यक्ष श्रीमती सुधा यादव , उपाध्यक्ष श्री नीरज दीक्षित ,छतरपुर के संपादक श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, श्री केषव ष्षर्मा , श्री राजेन्द्र षर्मा श्री अंकुर यादव श्री पुष्पेन्द्र दीक्षित, श्री आषीष जैन,श्री नरेन्द्र सरार्फ, ने इस आयोजन पर बधाई दी ।