आगरा। 24 फरवरी 2016 दिन बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी पूरन सिंह एडवोकेट के निधन पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी द्वारा शोक जताया गया। और दो मिनट मौन रखकर श्रध्दांजलि दी गयी। उनके निधन पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के संपादक मानसिंह राजपूत एडवोकेट ने शोक जताते हुए कहा कि हमने एक मूल्यवान मित्र खो दिया है। उनकी सादगी हम सभी के लिए एक मिसाल थी। उनके निधन पर मानसिंह राजपूत, अरब सिंह राजपूत, ब्रह्मानंद राजपूत, धारा पहलवान, पवन राजपूत, प्रभावसिंह, दुष्यंत लोधी, मोरध्वज राजपूत, दीपक राजपूत, नीतेश, राकेश आदि ने शोक व्यक्त किया।
