अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तीसरे दिवस अदालत की ओर …

लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरण समारोह
chatarpur logoछतरपुर । जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री उदल सिंह के निर्देषन में विकास खण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ममता वैध्य द्वारा विकास खण्ड नौगांव के हरपालपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ममता वैषखिया की उपस्थिति में की गई। श्रीमती वैध्य द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा उददेष्य के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में लगभग 200 महिलायें उपस्थित हुई महिलाओं को महिलाओं से संबंधित कानून जैसे की घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन अधिनियम पैत्रिक सम्पति पर बैटियोें का कानूनी अधिकार एवं अन्य विधिक अधिकारो की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई उपस्थित महिलाओं में से दो घरेलू हिंसा से पीडित महिलायें आसमीन एवं नाजमीन का डी.आई.आर. फार्म मौके पर ही भरा गया आपके द्वारा बताया गया की सृष्टि के निर्माण में महिला एवं पुरूष की समान भागीदारी होती है एवं उन्हे समानता का अधिकार का अधिकार हर क्षेत्र में मिलना चाहियें घर में एक षिक्षित महिला के होने से पूरा परिवार संस्कारवान होता है अध्यक्ष महोदया द्वारा कहा गया की यदि महिला ठान ले तो वह सारे काम कर सकती है परियोजना अधिकारी श्री अनिल नामदेव द्वारा आई.सी.डी.एस से संबंधित जानकारी एवं बचत के संबंध में महिलाओं को बताया गया। मंण्डल अध्यक्ष श्री महेष राय द्वारा कहा गया है की समाज के उत्थान में महिलाओं को आगे आने की जरूरत है श्रीमती सविता श्रीवास्तव एवं नीलमा सिंह द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रूसिया द्वारा ही महिलाओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को गुलाबी बैंच लगा कर सम्मानित किया गया पर्यवेक्षक सुमन शर्मा द्वारा एक गीत प्रस्तुत कर भाव विभोर किया गया अन्त में 50 लाडली लक्ष्मी के हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रसारित संदेष बालिकाओं की रक्षा हेतु सभी से संकल्प दिलाया गया स्वलपाहार पश्चात कार्यक्रम का समापन हम होगे कामयाब गीत के साथ किया गया।
श्रीमती ममता वैध्य
विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी
नौगांव जिला छतरपुर म0प्र0

error: Content is protected !!