दुनिया के साथ भारत की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा रिलायंस जियो

Reliance-Jio-Infocomm-4Gरिलायंस जियो ने अत्याधुनिक 8,100 किलोमीटर लंबे केबल सिस्टम “बे ऑफ बंगाल गेटवे” (BBG) की शुरूआत की घोषणा की है। BBG साउथ ईस्ट एशिया को खाड़ी के देशों से जोड़ेगा। साथ ही यूरोप, अफ्रीका और सुदूर पूर्व एशिया भी मौजूदा केबल सिस्टम के माध्यम से इससे जुड़ जाएंगे। रिलायंस जियो के पास समुद्र के भीतर केबल लैंडिग फैसेलिटी मौजूद है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यह फैसिलिटी चेन्नई में स्थित है। तेज स्पीड, उच्च क्षमता और कम विलंब वाली यह सुविधा भारत को विश्व से जोड़ रही है।

रिलायंस जियो के प्रैसिडेंट मैथ्यू ओमेन ने कहा कि “‘बे ऑफ बंगाल गेटवे’ केबल सिस्टम को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। चेन्नई और मुंबई के माध्यम से यह हमें सीधा दुनिया से जोड़ेगा। साथ ही यह जियो के अत्याधुनिक कोर 100 जीबीपीएस नेटवर्क में 100 जीबीपीएस का विस्तार भी करेगा। यह अंतराष्ट्रीय जुड़ाव हमारें ग्राहकों को दुनिया के कंटेंट हबस् के और करीब लाएगा। ग्राहकों के लिए बेहतरीन अनुभव महत्वपूर्ण होता है और अगर उन्हें बेहतरीन अनुभव मिले तो वह मौजूदा कीमती सेवाओं से निजात पाना चाहेगें।“

बेहतरीन, विश्वसनीय और कम विलंबता वाली कनेक्टिविटी के साथ BBG एक सबसे तेज गति से बढ़ने वाला ग्लोबल इंटरनेट रूट है। BBG ने 100जीबीपीएस वाली सबमरीन केबल बिछाई है।
जो 9 टेराबाइट प्रति सेकंड क्षमता रखती है। जियो के साथ BBG में Axiata, Etisalat, Omantel, Telecom Malaysia और Vodafone भी हिस्सेदार हैं।

रिलायंस जियो ने ‘ब्राडबैंड योजना’ के तहत ‘बे ऑफ बंगाल गेटवे’ में निवेश किया है। जो इस इलाके का एक नया केबल सिस्टम है।

error: Content is protected !!