मुकेश अंबानी ऑथमर गोल्ड मैडल से सम्मानित

MDA Pic-1मुंबई, 17 मई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री मुकेश अंबानी को प्रतिष्ठित ऑथमर अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री मुकेश अंबानी को यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान पैट्रोलियम और रिफाइनिंग के क्षेत्र में उनके शानदार योगदान के लिए दिया गया। उनके नेतृत्व में गुजरात के जामनगर में रिलायंस ने दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी लगाई जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक पहचान मिली। ऑयल और गैस की खोज में भी श्री मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस ने लंबी छलांग लगाई।
श्री मुकेश अंबानी को यह सम्मान ‘हेरीटेज डे’ के मौके पर ‘द कैमिकल हेरिटेज फाउंडेशन’ के अध्यक्ष एवं सीईओ श्री कार्स्टन रेनहार्ड और डेल्फी ऑटोमोटिव के चेयरमैन श्री राज गुप्ता ने दिया। श्री राज गुप्ता ROHM & Hass के पूर्व सीईओ एंव चेयरमैन रहे हैं।
पेंसिल्वेनिया के गवर्नर और अमेरिका के पूर्व गृहमंत्री रहे श्री टॉम रिज़ ने श्री मुकेश अंबानी के सम्मान में एक रात्रि भोज का आयोजन किया।
1876 में स्थापित ‘द कैमिकल हेरिटेज सोसायटी’ दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक संगठनों में से एक है। जिसके विश्व भर में 1,59,000 सदस्य हैं। 1937 में यूएस कांग्रेस द्वारा मान्यता मिलने के बाद से ही यह सोसायटी रसायन विज्ञान के प्रोत्साहन का काम कर रही है।
श्री मुकेश अंबानी ने यह पुरस्कार अपने पिता श्री धीरूभाई की अदम्य ऊर्जा को समर्पित किया। इस अवसर पर श्री अंबानी ने कहा कि श्री धीरूभाई अंबानी स्वंय उनके और रिलायंस के पूरे परिवार के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहे हैं। यह उनके पिता धीरूभाई अंबानी की ही दूरदृष्टि थी कि जब रिलायंस केवल कपड़े यानि टेक्सटाईल के धंधे में थी तब धीरूभाई ने ही उन्हें कैमिकल इंजीनियरिंग के लिए प्रेरित किया।
श्री मुकेश अंबानी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका की साझेदारी और परवान चढ़गी। उन्होंने भरोसा जताया कि दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए दोनो देश एकसाथ आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि दुनिया में दो तरह की जंग लड़ी जाएगी। एक समृद्धि और बेहतर जीवन के लिए और दूसरी प्रतिभा और सुरक्षा के लिए। भारत और अमेरीका की व्यापक साझेदारी से हम यह दोनो ही जंग जीत सकते हैं”

और जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
http://www.chemheritage.org/visit/events/awards/heritage-day-awards/othmer-gold-medal.aspx

error: Content is protected !!