विधायक ने किया अनेक गांवों का दौरा –
छतरपुर / देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्राम उदय से भारत उदय का नारा देकर और कार्यक्रम की शुरूआत करके संगठन की मंशा साफ कर दी कि भाजपा सरकारों को ग्रामीण विकास की चिन्ता है, और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दिशा में निरंतर केंद्र सरकार एंव प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। विजावर क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुडडन पाठक ने गुरुवार से शुरू हुए क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे के पहिले दिन वुदौर, छिरावल, हिम्मतपुरा, मातंगुवा और इकारा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए कहा। श्री पाठक ने विगत दिनों सम्पन्न हुई ग्राम सभाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इस दौरान मेरे साईं नाथ: जो भी विकास के काम तय किए गए हैं, उनको प्राथमिकता से पूरा करना मेरा और सरकार का लक्ष्य है। सभी कामों को पूरा करने के लिए जरूरी संसाधन जुटाये जायेंगे। श्री पाठक ने रात्रि विश्राम इकारा में किया।
वुदौर ग्राम की हरिजन बस्ती में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक श्री पाठक ने स्वयं टैक्टर चला कर टेंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया। श्री पाठक ने ग्राम छिरावल में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आव्हान करते हुए पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री प्रदीप खरे मंटू, नरेंद्र मिश्रा, प्रताप सिंह, चंदू राजा, के डी गोस्वामी, सुरेश गंगेले, मनोज मिश्रा, सलीम खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
श्री पाठक 27 मई शुक्रवार को परा, खडगांय, पिपौरा कला, पिपौरा खुर्द, रामनगर, पचेलन पुरवा, मादेलन पुरवा, पहाड़गांव, पलयन पुरवा, वाजना पुरवा, पनौठा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पनौठा में ही रात्रि विश्राम किया। 28 एवं 29 मई को वे विजावर मंडल के अनेक गांवों में आयोजित ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
