संगीत की दुनिया में दामोदर राव का नाम अब किसी के पहचान का मोहताज नहीं है, दामोदर राव अपनी मेहनत के बलबूते फ़िल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाई इसमें कोई दो राय नहीं है, जिसमे उनके लड़के सोनू राव का पूरा योगदान है, हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म ”तेरी मेरी आशिक़ी ” का बिहार में बहुत बढ़िया रेस्पोंस रहा, उनके पास अभी फिल्मों की लाइन लगी है, और पांच फिल्में बनकर तैयार है रिलीज के लिए, जिसमे – रंगदारी टैक्स, दहशत, त्रिशूल, जंगल राज और सुनलो पुकार भोलेनाथ । अभी कई फिल्मों पे काम चल रहा है , जिसमे तुमको ना भूल पाएंगे, गुंडे, जान की कसम, बागी इश्क़, आखिरी दम तक, प्यार का मंदिर, जिंदगी बन गए हो तुम, नौ दो ग्यारह, ये है युवा आंदोलन, ड्रीम सिटी मुम्बई, सेनूरा तोहरे नाम, मुख़्तार, साथ जियेंगे साथ मरेंगे, सलमा, भवानी आदि ।
