डायरेक्टर ब्रज भूषण की अगली भोजपुरी फिल्म “करब बियाह कचहरी में “की शूटिंग अगले माह से बिहार में किया जायेगा ! ब्रज भूषण ने बताया की आज कल की शादी काफी लम्बी नही चलती है उसी मुद्दे पर यह फिल्म बन रही जिस्म में कॉमेडी ज्यादा होगी मैं काफी दिनों से कोई अच्छा सब्जेक्ट खोज रहा था जो मुझे प्रोडूसर हरीशंकर पंडित ने ला कर दीया तो मैं ने हाँ कर दिया ! इस फिल्म के माध्यम से भोजपुरी का नया हीरो योगेश तिवारी को लांच कर रहा हु ! मैं अपनी फिल्मों में किरदारों को गढ़ते समय इस बात का खाश ख्याल रखता हू कि उन्हे दर्शकों के बीच प्रतिष्ठा और सम्मान भी मिले। उनकी फिल्मों के नायक और नायिका जहां अपने किरदारों में भेद नहीं करते वहीं खल किरदार बच्चों के साथ फिल्म देखते समय झेंप या शर्म नहीं महसुस होने दे।”करब बियाह कचहरी में “मैंने काफी कुछ नया दिखाने का बीड़ा उठाया हू जो भोजपुरी सिनेमा के निर्धारित फ्रेम से काफी कुछ अलग होगा । फिल्म के गानो में आपको सही स्टेप्स देखने को मिलेंगे और भावपूर्ण दृश्यो में आपको कच्चापन की छलक नहीं देखने को मिलेगी।
सिलवर हैंडल प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म “करब बियाह कचहरी में ” में कुल ८ गाने है जिस को बिहार के खूबसूरत लोकेशन पे शूटींग की जाएगी ! इस फिल्म के निर्माता हरीशंकर पंडित है और कलाकार है योगेश तिवारी,प्रियंका महाराज ,रविंदर कामत ,मुकेश कुमार ,किशन चौधरी ,संतोष पांडेय आदि है !
डायरेक्टर ब्रज भूषण की विराज भट और काजल राघानी स्टारर फिल्म ”इहे बा प्यार के रंग हजार” बन कर तैयार है जो जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा !
