छात्रा किंजल माहेष्वरी का सुयष

Kinjal Maheshwariविदिषा 28 मई 2016/सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के आज घोषित परिणाम में स्थानीय वात्सल्य विद्यालय की छात्रा किंजल माहेष्वरी ने 10 सीजीपीए ग्रेड अर्जित कर विद्यालय, विदिषा नगर तथा जिला का नाम रोषन किया है। वह जाने-माने समाजसेवी बुद्धिजीवी दम्पत्ति श्रीमती निषा-मनीष माहेष्वरी की सुपुत्री हैं। किंजल ने बताया कि वह बायॉलॉजी में विषेष रूचि रखती है और डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहती है।

error: Content is protected !!