श्री वृंदावन धाम के कथा प्रवक्ता पं. केषव कृष्ण शास्त्री करेंगे कथामृत की गंगा प्रवाहित
विदिषा 30 मई 2016/ जिले के सब-डिवीजन मुख्यालय सिरोंज में छत्री नाका लिंक रोड के समीप अवस्थित सरस्वती षिषु मंदिर परिसर में पावन श्री वृंदावन धाम के श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता पं. केषव कृष्ण शास्त्र 1 से 7 जून तक प्रतिदिन मध्याह्न 3 से 6 बजे तक कथामृत की गंगा प्रवाहित करेंगे। स्मरणीय है कि पं. केषव कृष्ण शास्त्री मूलतः विदिषा जिलावासी हैं और बचपन से भगवान श्री राधा-कृष्ण के प्रति भक्ति भावना के कारण दीर्घकाल से श्री वृंदावन धाम के स्थायी निवासी हो गए हैं। इस ज्ञान-यज्ञ कथा के विदिषा वाले खूबचंद कुषवाह मुख्य आयोजक तथा यजमान हैं। आयुष मित्तल, सुरेष सोनी तथा राजू कुषवाह विषिष्ट सहयोगी हैं। कथा के शुभारम्भ दिवस बुधवार 1 जून को प्रातः 9 बजे श्री गिरधारीजी मंदिर से विषाल भव्य मंगल कलष यात्रा प्रारंभ होगी, जो कथा स्थल पर संपन्न होगी। वहीं, मंगलवार 7 जून को कथा स्थल पर ही कथा समापन के साथ विषाल कन्या भोज और भण्डारा होगा। सम्पूर्ण आध्यात्मिक आयोजन में सभी सादर आमंत्रित हैं।
