51 वां श्रीवीतराग प्रशिक्षण शिविर बृहत् मुम्बई में होगा

आत्मीक सुख के लिए पुरूषार्थ महत्वपूर्ण : बाल ब्रं. सुमत प्रकाश भेया जी
WhatsApp-Image-20160529 (4)विदिशा में चल रहे ज्ञानांनद महोत्सव के तहत शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में ं बाल ब्रं. सुमत प्रकाश भैया जी ने अपने प्रवचन में कहा कि सुख स्वभावी आत्मा में से उसी प्रकार आता है जैसे शक्कर की मिठास। आत्मा का स्वरूप न जानने से हम हेली ,विजन बच्चों , गहनों में सुख मानते है। स्वक्षेत्र में सुख न मानकर क्षेत्र पर, पिकनिक में सुख मानते है। परंतु स्थाई सुख नहीं मिलता। आत्मिक सुख के लिए समय नही पुरूषार्थ महत्वपूर्ण है , देव नारकी बनने मैँ सुख नहीं, भय रहित मुक्त होने में सुख है। शुभ , अशुभ भाव में अनंत वार सुख टूढ़ा नही मिला , परंतु शुरू स्वरूप के आश्रय से अनंतकाल सुखी रहा जा सकता है। पंच परावर्तन में अनंत सुख भोगा है , चार गति 84 लाख योनियों के सारे दुख दूर करने के लिए हमें द्रव्य क्षेत्र काल भाव सुरक्षित है।
विकल्प तोड़े बिना शांति नहीं मिलती : डां. भारिल्ल
प्रवक्ता डां. एमएल जैन ने बताया कि स्वर्ण जयंती शिविर में डां. हुकुमचंद भारिल्ल ने हिन्दी साहित्य की अमृत कृति , वैराग्य पर प्रवचन करते हुए कहा कि राजुल बाबुल से कहे , नमकर बारंबार बाबुल में क्या करू बोलो सोच विचार। राजुल ने दीक्षा करने के लिए क्या करना चाहिए। तव राजुल के पिता राजा उग्रसेन कहते है, सबसे राग टूटना चाहिए। विक ल्प तोड़ेा तब तक शांित नहीं मिल सकती है, पूर्व भव की बाते छोड़ो क्योंकि नेमिनाथ इसी भव में केवल ज्ञान प्राप्त कर मोक्ष प्राप्त करेंगे। अब नेमिनाथ नग्र दिगम्बर मुनि होने से तुम्हारे , हमारे , सबके परमपूज्य गुरू है।
वे नहीं तुम्हारे प्रेमी है, तुम नहीं प्रेमिका है उनकी ,
वे नहीं तुम्हारे ,पतिदेव, न हुए न होवे अब।
तोडो विकल्प पति , पत्नि का सुख शांति मिलेगी तव।
प्रवचन से पूर्ण लता जैन व चंद्रकला जैन अकोला ने वैराग्य कृति समधुर वाचन किया। प्रवक्ता डां. एमएल जैन ने बताया कि प्रवचन के बाद बाहर से प्रधारे सभी विद्वानों व विदुषी महिला विद्वानों का स्वागत शिविर समिति तथा महिला मंडल विदिशा द्वारा किया गया ।
ज्ञानानंद महोत्सव में टोडरमल स्मारक की ओर से श्री परमात्म प्रकाश भारिल्ल व पं.शांति पाटिल द्वारा अगले शिविर मुम्बई में होगा कि घोषणा की गई है। महाराष्ट्र व गुजरात से पधारे अतिथियों द्वारा 51 वें श्री वीतराग विज्ञान शिविर हेत्र बृहत् मुम्बई में आयोजित करने , घोषणा कर सभी को मुम्बई आने का निमंत्रण दिया गया व विदिशा शिविर समिति द्वारा उनका स्वागत किया व धर्म ध्वजा सम्मान पूर्व भेंट की।
आज रात्रि में युवा फेडरेशन विदिशा , राग से वैराग्य नाटिका का मंचन होगा।
प्रवक्ता
डां. एम.एल.जैन,
लोहा बाजार , विदिशा

error: Content is protected !!