“नवकार उपाधि” की पहली सूचि जाहिर

jain logoदेश के पांच राज्यों को मिला 9 सम्मान
उज्जैन सहित मध्यप्रदेश को 2, महाराष्ट्र को 4, गुजरात- प.बंगाल- कर्नाटक को 1 – 1
उज्जैन : विश्वविख्यात धर्म नगरी उज्जैन में 24 से 26 जून को आयोजित होने
वाले त्रिदिवसीय “नवकार महोत्सव 2016” के “नवकार उपाधि सम्मान” के पांच
सदस्यीय चयन समिति द्वारा पहली सूचि में देशभर के पांच राज्यों से 9
समाजसेवी महानुभव भाइयों – बहनो का चयन किया गया है, चयन समिति की पहली
सूचि को आयोजक विनायक ए. जैन लुनिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम
राष्ट्रीय मीडिया को सूचि उपलब्ध करवाते हुए बताया की पहली सूचि इस
अनुसार है :- (1) स्वर्गीय श्रीमान जिनेन्द्र कुमार जैन (संस्थापक
जिनेंद्रु, अहमदाबाद, गुजरात) “नवकार रत्न”, (2) श्रीमान भारत भाई शाह
(सुयोग डेवलपर्स, पुणे, महाराष्ट्र) “नवकार रत्न”, (3) डॉ० श्रीमती तारा
सिंह (साहित्यकार समाजसेविका, कोलकाता, प. बंगाल) “नवकार रत्न”, (4)
श्रीमान रमेश भाई कुंदनमल ओसवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष सागर समुदाय, सांगवी,
महाराष्ट्र) “नवकार गौरव”, (5) श्रीमती सीमा डी धारीवाल (समाजसेविका,
चिंचवाड़, महाराष्ट्र) “नवकार गौरव”, (6) स्वर्गीय श्रीमान तेजपाल जी
चोपड़ा (समाज सेवक, रतलाम, मध्यप्रदेश) “नवकार गौरव”, (7) श्रीमान सचिन
कासलीवाल (पत्रकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन मीडिया सोशल वेलफेयर
सोसाइटी, उज्जैन, मध्यप्रदेश) “नवकार धर्मयोद्धा”, (8) श्रीमान प्रवीण दक
(वरिष्ठ नेता बीजेपी, बेंगलौर, कर्नाटक) “नवकार धर्मयोद्धा”, (9) श्रीमती
राजश्री अनिल बिनयकिया (समाजसेविका, चिंचवाड़, महाराष्ट्र) “नवकार
धर्मकलारत्न” से अलंकृत किया जायेगा. महोत्सव प्रभारी श्रीमती मीना जैन
ने जानकारी देते हुए बताया की सम्मान नामांकन 15 जून तक स्वीकार किया
जायेगा एवं शेष सम्मान सूचि अन्य दो भागो में 15 एवं 18 जून को जगजाहिर
किया जायेगा.

विनायक ए जैन लुनिया
9907185450

error: Content is protected !!