AN IMPORTANT STATEMENT BY ‪#‎RIL on purported tapes/transcripts of VIPs who once had Essar phones.

Reliance_Industries“उन रिपोर्ट पर हमें हैरानी है जो इंगित करतीं हैं कि हम अनाधिकृत और गैरकानूनी फोन टैपिंग के शिकार हुए हैं। हमारे हवाले से उद्धृत बातचीत झूठी है
और लगता है कि हमें बदनाम करने के इरादे से किसीने इसके साथ छेड़छाड़ की है। हम अपने व्यापार और क्रियाकलापों में हमेशा ही देश के कानून का
हर तरह से पालन करते आये है, हमारी तरफ से कुछ भी गलत काम होने का कोई भी आशय एकदम झूठा है। ये रिपोर्ट्स दुर्भाग्यपूर्ण हैं क्योंकि
इनमें बातों की सत्यता की कोई जिम्मेदारी लिए बिना आरोप लगाए गए हैं। सनसनी फैलाने की इन कोशिशों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई करने का अपना विकल्प हमने सुरक्षित रखा है।
हमें उम्मीद है कि अगर वाकई में कोई गैरकानूनी फोन टैपिंग हुई है तो निजता के हमारे अधिकार के इस कथित उल्लंघन को सरकार गंभीरता से लेगी।
हम ये उम्मीद भी करते हैं कि सरकार इन आरोपों की सत्यता की पुष्टि करेगी और ऐसे दुर्भावनापूर्ण झूठ के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
सच जानने के लिए हम किसी भी अथॉरटी के साथ पूरा सहयोग करेंगे तथा हमें पूरा भरोसा है कि उत्तेजना फैलाने वाले ये आरोप झूठे हैं एवं हमने हमेशा कानून का पालन किया है। “

— प्रवक्ता रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड

error: Content is protected !!