स्टार उत्सव पर 3 जुलाई से, प्रसारित होनेवाला रोमांच से भरा मनोरंजन
थ्रिलर, जिसमें दर्शकों, ख़ासकर बच्चों को मिलेगा साहस, रहस्य, उत्साह और आनंद का अद्भुत संसार ।
मुंबई, जून 2016। हर किसी को साहसी विषयों से संबंधित कहानियाँ सहसा ही अपनी ओर खींच लाती हैं। हर उम्र के दर्शकों के लिए इस प्रकार की कहानियां किसी रोमांचक सफ़र से कम नहीं होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टार उत्सव दर्शकों को सपनों की दुनिया में ले जाने और उन्हें रहस्य, रोमांच और उत्साह भरने के लिए ला रहा है टास्क फ़ोर्स- ख़तरनाक ख़़लनायक।
दिलचस्प और मनोरंजक सीरिज़ के साथ खतरनाक खलनायक तैयार हैं, आपके समक्ष हैरतअंगेज़ कारनामें प्रस्तुत करने के लिए। इस शो में शहरों से संबंधित कहानियों का समावेष किया गया है। इस कार्यक्रम में जाने-माने अभिनेता अमन वर्मा, इंस्पेक्टर दिलेर सिंह की भूमिका मेे नज़्ार आएँगे, जो का़फी सख़्त, साहसी, दूरदर्षी एवं एक पिता के समान सोचने सोच रखने वाले जँाबाज़्ा पुलिस ऑ़िफसर भी हैं।
3 जुलाई से स्टार उत्सव पर प्रसारित होने वाली इस सीरिज़ में बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी न सिर्फ़ बच्चे ही नही बल्कि बडे भी कहानी से खुद को जुड़ा हुआ पाएँंगे। रहस्य और रोमांच से भरी यह कहानियाँ आपको एक ऐसी दुनिया की सैर कराएँगी जहँा आप साहस, उत्साह और आनंद को महसूस कर सकेंगे। इसमें विचित्र षक्तियाँ रखने वाले ख़तरनाक ख़लनायक होंगे जो इंसानियत को तबाह करने के म़कसद से दुनिया में आएँगे।
लेकिन आप देखेंगे, कि जाँबाज पुलिसकर्मी टास्क फोर्स उन्हें कैसे रोकते हैं। इस षो में आपको जाँबाज पुलिसकर्मिर्यों की ता़कत और दिलेरी दिखाई देगी कि किस तरह वे हर ख़तरनाक खलनायक को मात देते हैं।
तो तैयार हो जाइए स्टार उत्सव पर हर रोज़्ा षाम 5 बजे टास्क फोर्स- खतरनाक खलनायक देखने के लिए।
