नौगॉव – जनपद पंचायत नौगॉव की ग्राम पंचायत धरमपरुा के ग्राम ठठेवरा मा0षा0 ठठेवरा में गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेष संगठन के माध्यम से षिक्षा, स्वास्थ्य, स्वस्च्छता, समरसता, समाज , बेटी -बचाओं-बेटी पढ़ाओ, ग्राम उदय से भारत उदय बिषय को लेकर षिक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नौगॉव जनपद क्षेत्र के सभी प्रषासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार समासेवी नागरिक उपस्थित रहे । इस अवसर पर मा0षा0 के प्राचार्य श्री खरें जी ने उपस्थित अतिथिओं का स्वागत किया तथा षिक्षक गोपेष मिश्रा ने षिक्षा संस्था के पठन पाठन पर चर्चा की । इस अवसर पर मॉ सरस्वती के पूजन के बाद बच्चों ने धार्मिक एवं देष भक्ति के गीत गायन किए । अनेक बच्चों ने अपने सांस्कृतिक प्रोग्राम दिये । उपस्थित सभी अतिथियों श्री राजेष षिवहरे, श्री के0के0 रिछारिया ने फूल मालाओं से सम्मान किया गया । बेटीओं का पूजन व सम्मान किया गया , इस अवसर पर मिष्ठान , साहित्य पुस्तके, चॉकलेट टॉफियॉ वितरण की गई ।
नौगॉव अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. प्रजापति मुख्य अतिथि रहे । उन्होने कहा कि स्कूलों में होने वाली बाल सभाओं के माध्यम से बच्चों के ज्ञान का विकास होता है तथा इतिहास की जानकारी मिलने से वह भारतीय संस्कृति एंव संस्कारों को बचाकर जीवन परिवर्तन करते है । उन्होने कहा कि बाल सभाओं के माध्यम से विधार्थी की प्रतिभाओं का निखार होता उत्तम षिक्षा का रास्ता तय होगा । जनपद उपाध्यक्ष श्री नीरज दीक्षित ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों से समाज में संस्कृति कायम रहती है । नगर पालिका नौगॉव की अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा -धीरेन्द्र षिवहरे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से समाज को नई दिषा मिलती है तथा कुरूतिया समाप्त होती है आम नागरिकों में जागरूकता आती है । नगर निरीक्षक श्री मृगेन्द्र त्रिपाठी ने अपने बचपन की अनेक स्मृतियों को याद कर बच्चों को जीवन जीने की कला बताई तथा अषिक्षा को कलंक बताया । साथ ही अपराध करने एवं कराने वालेा को दंड देने का प्रावधान बताया । उप निरीक्षक प्रतिभा श्रीवास्तव ने उपस्थित बच्चों की प्रतिभाओं को परखा उनके अनुभव को बॉटाा साथ ही षिक्षा के लाभ पर प्रकाष डाला । नौगॉव जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मजहर अली ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास व स्वच्छता पर प्रकाष डाला । कृषि उपज मण्डी सदस्य श्री नत्थू यादव ने इस सामाजिक समरसता के आयोजन की भूरि-भूरि सराहना की । नौगॉव प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री कमल यादव ने कहा कि हम लोगों कलम के साथ साथ सामाजिक समरसता के आयोजन कर समान को दिषाहीन होने से रोकते है । नौगॉव के बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले, कमल यादव बजीर खान, हिमॉषु साहू, लक्ष्मी प्रकाष बबेले श्री के0के0 रिछारिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
ग्राम पंचायत धरमपुरा के सरपंच श्री चौबे जी ने इस आयोजन की सार्थकता पर बल दिया तथा उपस्थित अतिथिओं का आभार व्यक्ति किया ।
संपत्ति खरीदने के पहिले खरीददार स्वामित्व की जानकारी हासिल करें- करन सिंह घोष
नौगॉव – मध्य प्रदेष सरकार व्दारा पंजीयन एवं मुद्रॉक विभाग के राजस्व आय बसूली करने के लिए बर्ष 2014 में जो नियम सुधारकर जारी किए है उसी के अनुसार ई-पंजीयन दस्तावेज नियमानुसार पंजीयन किए जाते है । सरकार की मंषा के अनुसार संपत्ति खरीदने के पूर्व खरीददार क्रेता को यह जानकारी हासिल करना आवष्यक है कि जो संपत्ति वह खरीद रहा है वह बिक्रेता के स्वामित्व की है या नही है इसके पूर्व वह कहीं रहन व बंधक तो नही है । क्योंकि पंजीयन विभाग बिक्रेता के स्वामित्व के दस्तावेज, उसका पहचान पत्र, दो साक्षीओं के फोटो व पहचान पत्रों के आधार पर ही दस्तावेज के ब्यान के बाद दस्तावेज पंजीयन किए जा रहे है ।
उप पंजीयक श्री करन सिंह घोष ने बताया कि बिक्र्रय होने वाली संपत्ति यदि कहीं रहन या बंधक होती है तो उसके लिए बिक्रेता एंव क्रेता स्वयं जुम्मेदार होते है इसलिए खरीददारी संपतित सावधानी पूर्वक पता लगाकर ही खरीदना चाहिए । उप पंजीयक ने बताया कि मध्य प्रदेष सरकार के व्दारा संपत्ति बिक्रय एवं खरीददार एव गवाहो के दस्तावेज आन लाईन प्रस्तुत होते है उनका सत्यापन पंजीयन के पूर्व कम्प्युटर में जॉच के बाद पंजीयन होते है गलत जानकारी देने वाले के विरूध्द कार्यावाही विभागीय अधिकारी के माध्यम से की जा सकती है । दस्तावेज संबंधित सभी नियम बेब साईट में दर्ज है ।
उप पंजीयक श्री करन सिंह घोष ने बताया कि मध्य प्रदेष सरकार ने जो पंजीयन विभाग की बैब साईट बनाई है उसमें यह आवष्यक नही कि किसी सेवा प्रादता से ही लिखाये । आप अपना दस्तावेज स्वयं लिख सकते है आप चाहे तो अपना दस्तावेज स्वयं लिखकर आन लाईन प्रस्तुत करें उसका पंजीयन किया जायेगा ।
सम्मानित सम्पादक जी आपने गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश संगठन के समाचार को जो स्थान दिया , उसके लिए हम आप सभी के आभारी है। संतोष गंगेले