ईमेल से चर्चा पर 3 दिन में देश भर से 87 समस्या आया सामने, लुनिया
करेंगे सभी समस्याओं पर संगठनात्मक कार्यवाही
में पत्रकारो के पैरो में बेड़ियां जिस तरह से जकड़ती जा रही है उसके खिलाफ
पत्रकार एकता एवं स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल
वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवापत्रकार विनायक ए जैन लुनिया
ने 2 जुलाई को ईमेल पर चर्चा का कार्यक्रम प्रारम्भ किया था उस श्रृंखला
को आगे बढ़ाते हुए देशभर के 87 पत्रकारों ने अपनी समस्याएं श्री लुनिया के
समक्ष साँझा किया तो सैकड़ो के तादात में पत्रकार बंधू ने श्री लुनिया से
पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागु होने के सम्बन्ध में कार्यवाही को लेकर
फ़ोन पर चर्चा किये। उक्त विषय पर श्री लुनिया ने बताया की देश भर के
पत्रकार बंधुओ ने जिस तरह मुझ पर विश्वाश कर अपने समस्या मुझे बताया की
संगठन के बैनर तले हम उन समस्याओं को स्थानीय, प्रादेशिक के साथ केंद्रीय
स्तर पर भी उठाएंगे। और उनको उनका हक़ मिले और पत्रकारिता का निष्पक्ष
अस्तित्व जीवित रखने के लिए लड़ते रहेंगे उस विश्वास को हम कायम रखते हुए
हम शीघ्रता- शीघ्र सभी शिकायतों पर कार्य प्रारम्भ कर सम्बंधित विभाग और
मंत्रालय को भेजते हुए न्यायिक मांग के साथ उचित कार्यवाही की मांग
करेंगे और अगर उक्त कार्यवाही 30 दिन के भीतर नही हुयी तो आंदोलन करने
में भी नही पीछे हटेंगे।
संदीप बैनर्जी
राष्ट्रीय प्रचार मंत्री
9981966140