ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने निकाली बाइक रैली

आगरा। 16 जुलाई 2016 दिन शनिवार को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने टोरेंट के खिलाफ 17 जुलाई 2016 दिन रविवार को होने वाली महापंचायत के लिए दहतोरा, घोघई, मगटई और कलवारी ग्राम में बाइक रैली के जरिए जनसम्पर्क किया। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के ब्रह्मानंद राजपूत ने बताया कि ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की तरफ से गाँव के लोगों से महापंचायत में अधिक से अधिक तादात में पहुँचने की अपील की गयी है। बाइक रैली में प्रमुख रूप से डॉ सुनील राजपूत, डॉ ऊदल, उमेश राजपूत, जीतू राजपूत, भीम राजपूत चैधरी मनोज, चैधरी अजय, योगेन्द्र चैधरी, वेदपाल फौजदार, प्रेमराज लोधी, विष्णु मुखिया, जितेन्द्र राजपूत, योगेश, निनुआ खान, राहुल खान, थानसिंह, बन्टी लोधी, चन्दू राजपूत, योगेन्द्र फौजदार, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, सुनील लोधी, वीरेन्द्र राजपूत, छोटू लोधी, चोबसिंह आदि मौजूद रहे।

ग्राम चुचाने में खदेड़ा टोरेंट कर्मियों को

आगरा। ग्राम चुकाना में टोरंट की टीम अण्डरग्राउण्ड लाइन का काम करने आयी थी जिसका विरोध महिलाओं ने किया।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने जब टोरंट से गांव में कार्य करने की परमिशन दिखाने को कहा तो टोरंट के अधिकारी व ठेकेदार बदसलूकी पर उतर आये। टोरंट के अधिकारियों ने कहा कि या तो हमें कार्य कर लेने दो अन्यथा तुम पर झूंठे मुकदमे लगाकर जेल भिजवा देंगे। इससे गांव वालों में रोष व्याप्त हो गया। और टोरेंट कर्मियों का काम बंद करवा दिया और उन्हें काम न करने कि चेतावनी देकर भगा दिया।

error: Content is protected !!