आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का चुनावी वादा पूरा करें

aagra newsआगरा। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की बैठक में जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद का विरोध किया गया। समिति के ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर आगरा से हर बार सरकारों ने धोखा किया है। ताजमहल के शहर में हवाई अड्डा न होने पर आश्चर्य होता है। आगरा में 30 किमी परिधि में ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना चाहिए। सबसे ज्यादा पर्यटन विभाग को उत्तर प्रदेश में कमाई आगरा से होती है। अगर आगरा में एयरपोर्ट बनता है तो आगरा के पर्यटन के साथ-साथ फतेहपुर सीकरी, मथुरा-वृन्दावन, भरतपुर इत्यादि के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी। पता नहीं उत्तर प्रदेश सरकार इस पहलू को क्यों नजरअंदाज कर रही है। बैठक में डॉ सुनील राजपूत, विष्णु मुखिया, वीरेन्द्र राजपूत, अजय मुखिया, प्रेमराज लोधी, योगेश, रजत लोधी, थानसिंह, हनी लोधी, गौरव राजपूत, करन शर्मा, लखन, जीतू राजपूत, मुकेश, रामबाबू, निनुआ खान, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, सुनील लोधी, वीरेन्द्र राजपूत, छोटू लोधी, चोबसिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

error: Content is protected !!