छतरपुर – छतरपुर विधान सभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय धमौरा में 3 सितंबर को गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले के मुख्य अतिथि में तथा शाला प्रमुख्य श्री के एम् अरजरिया जी की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को निखारने धमौरा में हुई बाल सभा आयोजन किया गया। सभा का संचालन डॉ श्री आर बी पटेल बरिष्ठ अध्यापक जी किया। सभा में संस्था के लगभग 500 बच्चो ने भाग लिया ,जिसमे से 25 छात्र /छात्राओ को बिभिन्न प्रतियोगितओं लिए सम्मानित किया गया।
माँ सरस्वती पूजन के साथ स्वागत गीत के साथ ही गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने संस्था कन्या पूजन सम्मान के बाद संस्था सभी शिक्षको को सम्मानित करते हुए बच्चो को जीवन जीने की कला बताई तथा शिक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,समरसता ,समाज बिषय को लेकर संगठन के उद्देश्य प्रकाश डाला। संस्था प्रमुख्य ने आयोजन उपस्थित अतिथियो श्री नन्हे राजा बुंदेला ,श्री राजेश शिवहरे श्री खेमचंद्र रैकवार जी का स्वागत व साहित्य देकर सम्मानि किया।