संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा विद्या भारती संस्कृति षिक्षा संस्थान कुरूक्षेत्र के तत्वाधान में सम्पूर्ण देष में भारत की अनमोल अतुल्य संस्कृति के विविध पक्षों से नयी पीढी को अवगत कराने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रकल्पों का आयोजन किया जा रहा है । जिसके माध्यम से सम्पूर्ण देष में लगभग 2000 कार्यषालाएं आयोजित की जानी है । इसी क्रम में आज अपने जिले विदिषा में 6 सिंतबर 2016 को ’’नैतिक मूल्यों’’ की कार्यषाला सरस्वती षिषु मंदिर केषवनगर में आयोजिता की गई ।
जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था सचिव श्री महेन्द्र जी रघुवंषी द्वारा एवं अतिथि परिचय संस्था प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 राघवेन्द्र जी शर्मा अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग एवं विषेष अतिथि डॉ0 जे0एस0 जी चौहान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विद्यायक श्री कल्याण जी ठाकुर ने की । इसके साथ ही संस्था समिति के पदाधिकारी व जिले के तीनो विद्यालयों के केषवनगर प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी , अन्दरकिला श्री जयसिंह जी व तलैया प्राचार्य श्री संतोष जी सहित सम्मिलित विद्यालयों के संरक्षक आचार्य उपस्थित थे । एवं शासकीय एवं अषासकीय विद्यालयों के कक्षा 4 से 12वीं तक के 531 विद्यार्थियों ने भाग रहें ।
कार्यषाला के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों के द्वारा मधुर प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुई । कार्यषाला के मुख्य अतिथि व वक्ता श्री राघवेन्द्र जी ने छात्रों का मार्गदर्षन करते हुऐ ने नैतिक मूल्यों की आवष्यकता पर चर्चा करते हुए बताया की हमारी दिनचर्या में आ रहे बदलावों के कारण हमारा नैतिक स्तर कम होता जा रहा है । इसके विकास के लिये हम बच्चों को प्रेरणादायी छोटी-छोटी कहानियों व पुराणों के माध्यम से उनके मस्तिष्क में अच्छे विचारों का संचार कर उन्हे संस्कारवान बना सकते है । क्योंकि यदि हम अपने बच्चों को राम जैसा बनाना चाहते है, तो जीवन मूल्यों को स्थापित करना पडेगा । देष के 40 प्रतिषत बच्चें ऐसे है जिन्हे न तो ठीक से भोजन प्राप्त नही होता है । हमें ऐसे बच्चों की सहायता करना चाहिए ।’’ विषेष अतिथि डॉ0 जे0एस0 चौहान ने बच्चों को मन शांत रखकर उसमें अच्छे विचारों का विकास करने के गुण बताये, उन्होने सच बोलने हेतु बच्चों को प्रेरित किया और कहा की सत्य ही सुन्दर होता है और वही षिव है इसलिये यदि आप सत्य बोलेगें तो आपका व्यक्तित्व भी सुन्दर बनेगा और आप को षिव की प्राप्ती होगी, कहा गया है ’’सत्यम षिवम् सुन्दर’’ इसलिये हमें अपने आप में नैतिक मूल्यों का विकास करना चाहिये व हमेषा सत्य के साथ व खुष रहने की भी षिक्षा देते हुऐ बच्चों का अमुल्य मार्गदर्षन किया ।
कार्यषाला के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कल्याण सिंह जी जिला समन्वयक जन अभियान व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामदयाल जी जिला प्रमुख ग्राम भारती व विषेष अतिथि श्री संतोष जी शर्मा जिला सयांेजक उपस्थित रहे ।
संस्था प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी ने सभी अतिथियों, समिति पदाधिकारीयों विभिन्न विद्यालय के षिक्षक का आभार व्यक्त किया ।
उपरोक्त जानकारी कार्यषाला संयोजक व संस्था प्राचार्य स0षि0मंदिर केषवनगर विद्यालय श्री योगेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने दी ।
कार्यषाला संयोजक
प्राचार्य