विवेचना अधिकारी तुरंत बदल कर जांच सही दिशा में की जाये

city-magistrateसेवा में
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक (एस एस पी ,कानपुर नगर ) ,महोदय
कानपुर नगर , उत्तर प्रदेश.

कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवम् पत्रकार शिक्षक श्री अजय पत्रकार को मारने पीटने, हमले व उनके अपहरण के विरोध में भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी कानपुर नगर,सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में एक ज्ञापन दिया और वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को भी एक ज्ञापन दिया कि कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवम् पत्रकार शिक्षक श्री अजय पत्रकार, निवासी 2/249, नवाबगंज, थाना नवाबगंज, कानपुर उत्तर प्रदेश, मो0नं0-9792970897 को सांयकाल लगभग 7ः00 बजे दिनांक 05/09/2016 को एवन मार्केट, काकादेव के बाहर दबंग मुन्ना सिंह निवासी काकादेव ने मारा-पीटा, हमला किया तथा उनके अपहरण की कोशिश की पत्रकार को तमंचा लगाकर कहा कि तुम्हे जान से मार दूंगा। अपने दो साथियों के साथ घसीट कर अन्दर ले गये और चप्पलों आदि से पीटने लगे। पत्रकार के शोर मचाने व लोगो के आने के बाद पत्रकार की जान बची। पत्रकार ने इसकी रिपोर्ट थाना काकादेव में दर्ज कराई है। थाना काकादेव में दबंग मुन्ना सिंह अपने साथियों के साथ आया, थानाध्यक्ष महोदय ने न कोई कार्यवाही की, न गिरफ्तरी की। उपरोक्त केस में ठीक विवेचना न होने के कारण विलम्ब व संदेह बना हुआ है , पत्रकार संघ ये मांग करता है कि विवाचना अधिकारी तुरंत बदल कर जांच सही दिशा में की जाये जिससे विलम्भ न हो।

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ,
m.no-9670886677

error: Content is protected !!