हिंदी दिवस पर नौगांव में साहित्कारों का किया गया सम्मान

dsc_0052छतरपुर -जिला के क़स्बा नौगांव [छतरपुर ] स्थानीय बलभद्र पुस्तकालय में शोभा देवी सामाजिक सेवा समिति नौगांव द्वारा हिंदी दिवस पर नौगांव में साहित्कारों का किया गया सम्मान किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र सिंह जी गर्रोली ,विशिष्ट अतिथि श्री जी डी प्रजापति [अध्यक्ष सेवा नृवित्त कर्मचारी संघ ] श्री संतोष गंगेले बरिष्ठ पत्रकार रहे। अध्यक्षता सुश्री तृप्ति कठैल ने की कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी श्री खेम चंद्र रैकवार [आनन्दा ] ने किया। आभार आयोजन समिति प्रमुख्य श्री संदीप सत्या ने किया। गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संगठन की ओर से सुश्री तृप्ति कठैल संदीप सत्या समाजसेवी श्री खेम चंद्र रैकवार [आनन्दा ] का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नगर के 50 से अधिक साहित्कारों ,कविओ ,लेखको ,पत्रकारों ,समाज सेवी नागरिको ने अपने -अपने विचार रखे। इस अवसर इज संस्था ने साहित्य लेखन ,पत्रकारिता समाज सेवा के लिए नौगांव के बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले को सम्मानित किया गया.

error: Content is protected !!