नई दिल्ली 14 सितम्बर // राजभाषा दिवस (हिन्दी दिवस) पर आज नई दिल्ली में लोकसभा से दुरदर्शन के राजनीतिक सम्पादक डा.ओ.पी.यादव को राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय समारोह में ये सम्मान राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय द्वारा डा.ओ.पी.यादव की पुस्तक ”वैश्वीकरण और भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था” के गृह मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ़ से राजभाषा गौरव पुरुस्कार के लिए चयनित किये जाने की खुशी में दिया गया है । इस अवसर पर देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे ।
डा. यादव को यह सम्मान मिलने पर राजस्थान के पत्रकारों में खुशी की लहर है | डा. यादव को न्यु इण्डिया प्रेस क्लब की और से सभी सदस्यों ने बधाई दी है ।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/09/z14.jpg)