जिला व विभाग स्तर प्रतियोगिता का आयोजन

vidisha samacharस्थानीय सरस्वती षिषु/विद्या मंदिर, केषवनगर, टीलाखेडी में जिला एवं विभाग स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनॉक 17 एवं 18 सिंतबर 2016 को सम्पन्न हुआ । जिसमें भोपाल, रायसेन व विदिषा के लगभग 101 खिलाडियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिताओं का उद्घाटन संस्था सचिव श्री महेन्द्र सिंह रघुवंषी एवं संस्था अध्यक्ष श्री रामजी सोनी ने किया । अतिथियों का परिचय संस्था प्राचार्य श्री योगेन्द्र कुलश्रेष्ठ व स्वागत खेलाचार्य श्री देवेन्द्र जी नामदेव द्वारा किया गया ।
खेल समारोह के समापन कार्यक्रम के अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी कुलश्रेष्ठ ने सभी अतिथियों एवं सरक्षंक आचार्यो का आभार व्यक्त किया एवं खेल समारोह आये भैया/बहिनों का उत्साहवर्धन करते हुए, बताया कि विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती षिषु मंदिरों में विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेलों का आयोजन होता है ।

मनोज कुमार तिवारी
प्रसार प्रमुख

error: Content is protected !!