आगरा। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर आतंकवादी हमले के शहीदों को दहतोरा के वीरांगना अवंतीबाई पार्क में भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर और कैंडल जलाकर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के संयोजक डाॅ. सुनील राजपूत ने कहा कि इस मौके पर हम अपने बहादुर सैनिकों के बलिदान को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हम सब को मिलकर लडना होगा। और आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए हर मानवतावादी ताकत को मिलकर काम करना होगा। तभी पूरे विश्व से आतंकवाद का खात्मा हो सकेगाा।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के उमेश राजपूत ने कहा कि उरी आतंकी हमला पूरे देश की एकता और अखंडता पर प्रहार है। और आशा करता हूं कि हमलावरों के पीछे खड़ी ताकतों के साथ मोदी सरकार कड़ाई से निपटेगी।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के हेमेन्द्र सिंह ने कहा कि उरी में सेना शिविर पर आतंकी हमले की जितनी घोर निंदा की जाए उतनी कम है और इस हमले में शहीद बहादुर सैनिकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
इस मौके पर रजत लोधी, संतोष राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, विष्णु मुखिया, जीतू राजपूत, शिवा बघेल, अजय चैधरी, पवन लोधी, योगेश, रोहित शर्मा, रामबाबू, निनुआ खान, यषपाल सिंह, थानसिंह, गौरव राजपूत, सुनील लोधी, खेमसिंह, राहुल खान, सोनू राजपूत, मुकेश राजपूत, छोटू लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।