उड़ी: आत्मघाती हमले में 17 जवान शहीद

kashmeer-uriपठानकोट हमले के करीब आठ माह बाद जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों द्वारा सेना मुख्यालय पर किए गए आत्मघाती हमले में 17 जवान भी शहीद हो गए हैं। इस हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस तरह के हरकतों से निराशा हुई है।
गृहमंत्री ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि हमलावरों को खास प्रशिक्षण दिया गया था। अब पाकिस्तान को अलग-थलग करने का समय आ चुका है। शहीद हुए इन जवानों की मौत सेना द्वारा आतंकियों को खत्म करने के लिए फेंके गए बम से वहां अस्थाई तौर पर जवानों के लिए लगाए गए टैंटों में आग लगने की वजह से हुई है।
इस हमले में शामिल सभी चार आतंकियों का मार गिराया गया है। इस हमले में 18 जवान घायल भी हुुए हैं। हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की संख्या के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। सेना फिलहाल सर्च ऑपरेशन में जुटी है। आशंका है कि कुछ और आतंकी आसपास मौजूद हो सकते हैं।

error: Content is protected !!