प्रमाण-पत्र न बनने के कारण स्काॅलरशिप के लिये आवेदन नहीं कर पा रहे छात्र

aagra newsआगरा। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने लगातार दूसरे दिन शास्त्रीपुरम में बैठक की। जिसमे ग्रामीण विकास संगर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए स्कालरशिप हेतु आॅन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2016 से आगे बढाने की मांग की।
बैठक में ग्रामीण विकास संघर्ष समिति केे ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि लेखपालों की हडताल के चलते छात्रों को स्काॅलरशिप आवेदन हेतु आय, निवास व जाति प्रमाण नहीं बन पा रहे हैं। और छात्र आये दिन परेशान हो रहे हैं। प्रमाण पत्र न बनने के कारण हजारों की तादात में इंटरमीडिएट तक के छात्र स्कालरशिप आवेदन नहीं कर पाए हैं, और स्कालरशिप आवेदन कि अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2016 भी खत्म हो चुकी है। इसलिए जब तक लेखपाल अपनी हड़ताल वापस नहीं लेते हैं तब तक स्कालरशिप के लिए आवेदन कि तिथि बढाई जाए। इंटरमीडिएट के साथ-साथ 11 व 12 छोडकर ग्रुप 1, 2, 3 व 4 के जितने भी कोर्स हैं, जिनकी स्काॅलरशिप हेतु आॅन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2016 है उनकी भी आवेदन तिथि बढाई जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रमाण पत्र न बनाने के कारण छात्र बहुत परेशान है। उन्होंने समाज कल्याण मंत्री से जल्द से जल्द तिथि बढाने की दिशा में पहल करने की मांग की।
बैठक में डॉ सुनील राजपूत, विष्णु मुखिया, उमेश राजपूत, चैधरी अजय, रजत लोधी, संतोष राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, जीतू राजपूत, शिवा बघेल, पवन लोधी, योगेश, रोहित शर्मा, रामबाबू, निनुआ खान, यषपाल सिंह, थानसिंह, गौरव राजपूत, सुनील लोधी, खेमसिंह, राहुल खान, सोनू राजपूत, मुकेश राजपूत, छोटू लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!