डॉ. प्रीति चितकारा एवं प्रीति दक्ष की पुस्तक का लोकार्पण

untitledनईदिल्ली // आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, नई दिल्ली द्वारा डॉ. प्रीति चितकारा की लिखित पुस्तक ‘BLUES UNDER THE SILVER HUES’ एवं प्रीति दक्ष की लिखित पुस्तक ‘जिंदगीनामा’ का लोकार्पण समारोह आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्स के सभाग्रह, नई दिल्ली में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम ‘डॉ प्रीति चितकारा’ की इंग्लिश में लिखी पुस्तक ‘BLUES UNDER THE SILVER HUES’ का लोकार्पण किया गया। आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, नई दिल्ली के अध्यक्ष पवन जैन ने इस पुस्तक के बारे में अपने विचार विस्तृत रूप से बताये । इसके तत्पश्चात प्रीति दक्ष के काव्य संग्रह ‘जिंदगीनामा’ का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। मीना सूद ने काव्य संग्रह ‘जिंदगीनामा’ के बारे में अपने विचारो से अवगत करते हुए पुस्तक में छपी कविता ‘माँ-बेटी’ पढ़ कर सुनाई ।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिथि डॉ लक्ष्मीशंकर बाजपेयी एवं अन्यो अतिथियों के कर कमलों से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं ‘डॉ आराधना शर्मा’ द्वारा सरस्वती वंदना कर की गई । डॉ अशोक मधुप की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अभिताभ अग्निहोत्री, लेफ्टिनेंट अंकित श्रीवास्तव, ममता किरण थे । इससे पूर्व डॉ स्वीट एंजल ने आगंतुक अतिथियों व सम्मानमूर्तियो का स्वागत किया। विमोचन के पश्चात् मंचासीन सभी अतिथियों ने दोनों पुस्तको के बारे में उपस्थित स्वजनों को अपने विचारों से अवगत कराया।

इसके पश्चात् आगमन की मासिक गोष्टी का कार्यक्रम रखा गया । जिसका आनंद उपस्थित सभी साथियों ने बड़ी तल्लीनता के साथ उठाया । मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मीशंकर बाजपेयी की ग़ज़ल व पदों एवं डॉ अशोक माधुप, रश्मि जैन, अजय अज्ञात, मनीषा जोशी, फरहद ज़माल सागर, मनोज मनमौजी, समोद चरोरा, विजयश्री तनवीर, मनोज कामदेव शर्मा, सूक्ष्म लता, महेंद्र वर्मा मधुर, श्यामा अरोरा एवं डॉ अल्पना सुहासिनी के सुमधुर गीत ने कार्यक्रम में समा बाँध दिया । अंत में आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, नयी दिल्ली की महासचिव रश्मि जैन ने उपस्थित स्वजनों को धन्यवाद प्रेषित कर आभार प्रगट किया ।
मंच संचालन ‘डॉ अल्पना सुहासिनी’ ने किया।
– अशोक लोढा

error: Content is protected !!