राजू सुथार/पुणे | पुणे ज़िले में दिन भर काले – काले बादल छाए रहे और अंततः तकरीबन साढ़े सात बजे बारिश प्रारम्भ हो गई और रुकने का नाम तक नहीं ले रही है इस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है सड़कों पर काभी लम्बा जाम लग रहा है इस कारण काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे है।
बारिश इतनी जबर्दस्त हुई कि चन्द क्षणों में सड़कों पर जोरदार पानी इकट्ठा हो गया ,परिवहन वालों को तो परेशानी होती ही है साथ ही पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/10/IMG_20161009_201046_121.jpg)