है ऐसे में गत सप्ताह भारत सरकार द्वारा देश की मीडिया को बेड़ियो में
जकड़ने के आदेश NDTV के एक दिन के प्रसारण पर रोक लगा कर मीडिया पर
”अघोषित आपातकाल” को दर्शा दिया था. किन्तु आज मीडिया के सच्चाई और
ताकत हमारी एकता से ही गत सप्ताह NDTV प्रसारण पर लगे बैन को समीक्षा तक
स्थगित करने को सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है, उक्त वाक्य “आल मीडिया
जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक ए जैन
लुनिया ने सफलता के पहले चरण पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कही. श्री लुनिया
ने कहा की बैन को सरकार द्वारा स्थगित करने का आदेश हमारे लिए पहली सीढ़ी
है किन्तु हमारे अस्तित्व की लड़ाई अभी बाकि है हमें मजबूती के साथ अपने
अस्तित्व को जिन्दा रखने के लिए “पत्रकार सुरक्षा कानून” की लिए लड़ाई को
तीव्र गति प्रदान करनी होगी. ताकि हम पत्रकार अपने परिवार के साथ
सुरक्षित रहते हुए देश दुनिया को सच्चाई से अवगत करवाते रहे. ज्ञातव्य
रहे की श्री लुनिया द्वारा संगठन के माध्यम से सुचना एवं प्रसारण
मंत्रालय भारत सरकार को एक पत्र भेज कर निंदा करते हुए कहा था की अगर
हमने गलती किया है तो सजा जरूर मिले पर इस तरह से प्रसारण पर रोक लगा कर
अभिव्यक्ति की आजादी छीनना जायज नही है.
