ग्रामीण व कस्बाई पत्रकारों को प्रदेश स्तर पर मिलना चाहिए सम्मान

dsc_0138नौगांव [छतरपुर ] राष्ट्रीय सामाजिक संगठन -गंतव्य संस्थान दिल्ली ने पिछले माह 22 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के नौगांव श्रीमती रंजना गंगेले को नारी सशक्ति सम्मान से सम्मानित किया जिस पर सर्व ब्राह्मण समाज के प्रमुख्य ,राष्ट्रीय संतसभा के श्री शिव चेतन्य जी महाराज ऋषि केश हरिव्दार , भोपाल के बरिष्ठ पत्रकार द वीक के व्यूरो चीफ श्री दीपक तिवारी ,मानस समिति नौगांव के अध्यक्ष पंडित श्री दामोदर प्रसाद तिवारी ,सामाजिक कार्यकर्ता श्री श्रीकांत पटेरिया ,नगर नौगांव के अनेक सामाजिक नागरिक ,पत्रकारों के बीच श्रीमती रंजना गंगेले को समाज में नारी का सम्मान दिलाने केलिए सभी ने बधाइयाँ, शुभकामनाये दी। नारी सशक्ति सम्मान मिलने पर रंजना देवी का किया सम्मान।

भोपाल के बरिष्ठ पत्रकार द वीक के व्यूरो चीफ श्री दीपक तिवारी ने पत्रकारिता उसके परिणामो पर विस्तार से अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने ग्रामीण और कस्बाई पत्रकारिता की भूरी -भूरी सराहना करते हुए कहा की हम और हमारे साथी प्रदेश के किसी भी पत्रकार के संकट में साथ निभाने जहाँ मदद हो सकती करेगें।
नौगांव नगर के अनेक पत्रकारों ने भोपाल के बरिष्ठ पत्रकार द वीक के व्यूरो चीफ श्री दीपक तिवारी का नौगांव आगमन पर स्वागत और सम्मान किया। आयोजन समिति में श्री नन्हे राजा बुंदेला ,श्री कौशल किशोर रिछारिया ,श्री लोकेन्द्र मिश्र ,श्री राजेश शिवहरे ने सभी स्वागत किया। नौगांव के बरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव तिवारी ने ग्रामीण पत्रकारिता को प्रदेश स्तर पर स्थान कैसे मिले इस पर चर्चा की।

error: Content is protected !!