असदुद्दीन ओवैसी पर चले साम्प्रदायिक रूप से भड़काने का केस

असदुद्दीन ओवैसी पर चले साम्प्रदायिक रूप से भड़काने का केस: ब्रह्मानंद राजपूत
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने फूंका असदुद्दीन ओवैसी का पुतला

putla-foonkaआगरा। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए विवादित बयान ‘‘मुस्लिम आबादी वाले इलाके में एटीएम खाली पड़े हैं। मुस्लिम बहुल इलाके में बैंक नहीं खोले जाते हैं। मोदी सरकार कैशलेश के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। नोटबंदी के जरिये मुसलमानों से भेदभाव किया जा रहा है।’’ को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंका।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि नोटबंदी के बाद मुस्लिमों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जो कि बिलकुल गलत है। ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हमेशा से धार्मिक आधार पर राजनीति कर देश में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है इसका मतलब ये नहीं कि सरकार समुदाय चिन्हित करकर लोगों को परेशान कर रही है। ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि देश में फैले हुए काले धन को समाप्त करने के लिए हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग थोड़ी बहुत परेशानी सहने के लिए तैयार हैं। लेकिन असदुद्दीन ओवैसी जैसे साम्प्रदायिक नेता लोगों को धार्मिक आधार पर भड़का रहे हैं, असदुद्दीन ओवैसी पर देशद्रोह और लोगों को साम्प्रदायिक रूप से भड़काने का केस चलना चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से सुनील राजपूत, विष्णु मुखिया, उमेश राजपूत, चैधरी अजय, जीतू राजपूत, रोहित शर्मा, रामबाबू लोधी, निनुआ खान, राहुल अब्बास, वसीम खान, चंद्रवीर राजपूत, हेमेंद्र सिंह, शिवा बघेल, यशपाल राजपूत, पवन चैधरी, करन शर्मा, संतोष, योगेश, राहुल खान, थानसिंह, बन्टी लोधी, रजत राजपूत, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, सुनील लोधी, वीरेन्द्र राजपूत, छोटू लोधी, आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!