विदिषा-11 जनवरी 2017/विदिषा की पावन धरा के सपूत नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाष सत्यार्थी आज अपने जन्म दिवस पर अपने गृहनगर विदिषा में रहे। इस अवसर पर स्थानीय श्री हरि वृद्धाश्रम में उनका जन्मदिवस धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया गया। वृद्धाश्रम प्रबंधन ने इस अवसर पर उपस्थित जिला षिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दर्जनों दिव्यांग बच्चों से केक कटवाकर श्री सत्यार्थी के सुदीर्घायु, सुयषस्वी तथा स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर छात्रावास के वार्डन जितेन्द्र नामदेव तथा विषेष षिक्षक षिवम पाण्डे भी उपस्थित रहे। इसी अवसर पर वृद्धाश्रम संचालन समिति की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णू नामदेव, सचिव केवी भट्ट, आरपीसिंह, समाजसेवी छत्रपाल शर्मा, ओपी चतुर्वेदी, अमरचन्द शर्मा, एसएस श्रीवास्तव, पीएन शर्मा तथा षिक्षक चन्द्रप्रकाष शर्मा आदि विषेष रूप से उपस्थित रहे।
दिव्यांग बच्चों के स्कूल उम्मीद में विषेषज्ञ बच्चों के माता-पिता से हुए रूबरू
विदिषा-11 जनवरी 2017/दिव्यांग बच्चों के स्कूल उम्मीद में भोपाल की उच्च स्तरीय संस्था से आए विषेषज्ञों ने स्कूल के बच्चों के माता-पिता से चर्चा करते हुए बच्चों की विभिन्न कठिनाइयों के संबंध में समझाइष दी। इस अवसर पर सम्पन्न अल्पावधि प्रषिक्षण सत्र में सीआरसी भोपाल से आए रामकुमार नागर ने उम्मीद के दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को ऐसे बच्चों की विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक कठिनाइयों से अवगत कराते हुए उनके निदान के संबंध में सुझाव दिए। उन्होंने ऐसे बच्चों के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का परामर्ष दिया। इस अवसर पर समाजसेवी अतुल शाह, दिनेष कुमार शर्मा, ओमप्रकाष श्रीवास्तव एवं सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक भूपेष गुप्ता तथा राजेन्द्र आदि अतिथि उपस्थित रहे।