सामूहिक विवाह 13 फरवरी 2017, पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक

चेतना सेवा समिति कराएगी सामूहिक विवाह, 101 विवाह कराने का रखा लक्ष्य
aagra newsआगरा। चेतना सेवा समिति (रजि.) आगरा का चैदहवाँ सामूहिक विवाह समारोह 13 फरवरी दिन सोमवार 2017 को माथुर वैष्य महासभा भवन पचकुइंया, आगरा पर धूमधाम से होने जा रहा है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुख्य संयोजक सत्यप्रकाष जैसवाल ने बताया कि समिति की ओर से इस बार 101 कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 70 जोड़े सामूहिक विवाह के लिये तैयार है और 18 जोड़े समिति द्वारा तय हो चुके है।
समिति के संजय प्लेस कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय किया कि गत 14 वर्षों की तरह इस बार भी विवाह योग्य कन्याओं के लिये पंजीकरण को निःषुल्क रखा है। सामूहिक विवाह में कन्या पक्ष को उसके घर बसाने के अनेक उपहार समाज के सहृदय दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। उभय पक्ष के लिए वर यात्रा, पाणिग्रहण संस्कार, मैरिजहोम एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। समिति के संस्थापक अध्यक्ष सत्यप्रकाष जैसवाल ने विवाह योग्य युवक एवं युवतियों से अपील करने के साथ उन अभिभावकों से भी अपील की है जिन्होंने स्वयं जोड़े बना लिए है, लेकिन असहाय और गरीब होने के कारण षादी नहीं कर पा रहे हैं, वे भी पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण 10 फरवरी तक समिति के कार्यालय ब्लाॅक नम्बर 10 द्वितीय तल, कक्ष नम्बर 16 कपड़ा मार्केट बैंक आॅफ बड़ौदा के पीछे संजय प्लेस, आगरा, मोबा. 9412372669 पर करा सकते हैं।
संस्था के मुख्य प्रबंधक बजरंग माहेष्वरी (रमन एक्सपोर्ट) ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि मा. सुषील चैहान (एस. एल. पायल), उद्घाटनकर्ता रतनप्रकाषन के (चेयरमैन- श्री प्रेमचन्द जैन), दीप प्रज्जवलन श्री नीतेष अग्रवाल (सरल ट्रेड़िग कम्पनी), तथा स्वागताध्यक्ष मा. मुकेष पाल (निर्देषक- प्राक्षी इन्फ्रास्टेट प्रा. लि.) मुख्य वक्ता श्री बीडी अग्रवाल (पु पांजलि ग्रुप), होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. सुदर्षन दुआ (संस्थापक-मेरा षहर मेरी जिम्मेदारी ) द्वारा कि जायेगी। )

(सत्यप्रकाष जैसवाल)
संस्थापक अध्यक्ष मुख्य संयोजक
चेतना सेवा समिति, आगरा
मोबा.- 9412372669

error: Content is protected !!