दमोह/मध्यप्रदेश सरकार के विशेष अभियान “मिलें बांचे”के तहत जहां राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्री,नेता,शासकीय सेवकां ने सहभागिता की तो वहीं जिले में भी यह क्रम जारी रहा जहां बडी संख्या में नियमानुसार पंजीयन कराकर लोगों ने शासकीय विघालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य पहुंचे। बच्चों के मध्य अपने अनुभव बांटे,उनको आगे बढने कामयाब होने के गुर भी बतलाये। पढाया और पढा भी जिसको लेकर जहां शिक्षकों एवं बच्चों में अलग उत्साह देखने को मिला जबकि उक्त योजना में सम्मिलित हुये लोगों की प्रसन्नता का तो ठिकाना नहीं रहा।
पत्रकार भी बने मास्टर-
प्रदेश सरकार की उक्त योजना में जिले के ही रंगकर्मी,समाजसेवी एवं पत्रकार डा.एल.एन.वैष्णव एवं डा.श्रीमती हंसा वैष्णव ने भी शहर एवं ग्रामीणांचलों के विद्यालयों में मिल कर बांचा। सुबह निर्धारित समय से प्रारंभ हुआ यह सिलसिला संध्या तक जारी रहा। मांगज वार्ड ईमलाई के समीप प्राथमिक शाला में श्रीमती वैष्णव ने लगभग एक घंटे से अधिक पल बिताये।वहीं गुरूगोविन्द माध्यमिक शाला में पहुंचते ही डा.वैष्णव के मानस पटल पर बचपन के वह पल सामने आने लगे जो कभी उन्होने यहां बिताये थे। उन्होने सिर रखकर मिट्टी को प्रणाम किया। अपनी पूज्य मां को भी याद किया जिन्होने लगभग 20 बर्ष अधिक समय कमला पुत्री शाला में सेवायें दी। ज्ञात हो कि डा.वैष्णव की प्राथमिक शिक्षा गुरूगोविन्द विद्यालय में ही हुई थी। इस अवसर पर यहां भाजपा के जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव श्री ताम्रकार जी,निर्गुण खरे,श्रीमती श्रुति जैन,श्री साहु ने भी अनुभव साझा किये।वहीं प्रधानाध्यपक नारायण प्रसाद चौबे,शिक्षक हृदेश कुमार पटेरिया,सतेन्द्र शर्मा,श्रीमती उर्मिला गौतम,कृष्णकांत दुबे,श्रीमती मालती खरे,ललिता राज एवं सुभाष कुमार ताम्रकार की उपस्थिति रही।
भूरी में मिले बांचे में बच्चों रहा उत्साह-
जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भूरी की कन्या प्राथमिक शाला में सेवानिवृत स्टेनो-टू-कलेक्टर एच.एन.श्रीवास्तव एवं पत्रकार द्वय श्रीवैष्णव द्वारा बच्चों के मध्य घंटो बिताये। जीवन में सफल होने और आगे बढने के लिये श्री श्रीवास्तव ने अनेक मार्ग बतलाये। वहीं गीत,कविताओं के वाचन एवं कहानियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ज्ञान देने का प्रयास किया गया।इस अवसर पर शिक्षक संजय पाठक,देवेन्द्र असाटी,श्रीमती सरिता पाठक,जालम सिंह,गुलाब सिंह,नारायण विश्वकर्मा,धमेन्द्र मुडा,अमर साहु एवं सत्यम पाठक की विशेष उपस्थिति रही।