“तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी “अंतर्मन” का आयोजन

unnamedनई दिल्ली // विश्व महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के साकेत मे स्टुडियो तरुवर आर्ट गैलरी में “तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी “अंतर्मन” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कलाकारों और कलाविदों से बातचीत, लाइव पेंटिंग, कला प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम होंगे। 8 मार्च से 10 मार्च दोपहर 2 से 5 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन हंगेरियन कल्चरल सेंटर के डायरेक्टर डॉ जोलटं वेल्हम , प्रसिद्ध आर्ट क्रिटिक सुनीत चोपड़ा और नामी कलाकार बिमान दास करेंगे। अंतर्मन की क्यूरेटर पारुल मित्तल हैं।
जयपुर में जन्मी और मुम्बई से कलाकार, लेखक इरा टाक भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। इरा टाक ने बताया कि वो लाइव पेंटिंग करने के साथ साथ अपनी कहानी का भी पाठ करेंगी। अर्चना झा,विपुल मित्तल,प्रियंका,राजीव, रितु, शशि लाटा, श्रीकांत दुबे और वंदना के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे और लाइव पेंटिंग भी होगी।

error: Content is protected !!